1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पीएम मोदी बोले- ‘RSS भारत की अमर संस्कृति का आधुनिक अक्षय वट वृक्ष है…’

पीएम मोदी बोले- ‘RSS भारत की अमर संस्कृति का आधुनिक अक्षय वट वृक्ष है…’

PM Narendra Modi's Nagpur visit: पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र के नागपुर दौरे पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने स्मृति मंदिर (आरएसएस), दीक्षाभूमि, माधव नेत्रालय और सोलर इंडस्ट्रियल एक्सप्लोसिव्स का दौरा किया। इसके बाद वह माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर का शिलान्यास करने के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने एक सार्वजनिक सभा को संबोधित किया। 

By Abhimanyu 
Updated Date

PM Narendra Modi’s Nagpur visit: पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र के नागपुर दौरे पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने स्मृति मंदिर (आरएसएस), दीक्षाभूमि, माधव नेत्रालय और सोलर इंडस्ट्रियल एक्सप्लोसिव्स का दौरा किया। इसके बाद वह माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर का शिलान्यास करने के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने एक सार्वजनिक सभा को संबोधित किया।

पढ़ें :- UP School Closed : यूपी के इस जिले में ठंड ने दो दिनों तक लगा ताला, बच्चों की मांग पर DM ने किया ऐलान

माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर का शिलान्यास के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आज चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का दिन बहुत खास है। आज से नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हो रहा है और देश के अलग-अलग हिस्सों में गुड़ी पड़वा, उगादि और नवरेह जैसे त्यौहार भी मनाए जा रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘पिछले दस वर्षों में गांवों में लाखों आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित किए गए हैं, जिससे लोगों को देश के सर्वश्रेष्ठ डॉक्टरों से परामर्श, प्राथमिक उपचार और आगे की सहायता मिल रही है। अब उन्हें बीमारी के निदान के लिए सैकड़ों किलोमीटर दूर जाने की जरूरत नहीं है। साथियों, हमने न केवल मेडिकल कॉलेजों की संख्या दोगुनी की है, बल्कि देश में चालू एम्स की संख्या को भी तीन गुना कर दिया है। मेडिकल सीटों की संख्या भी दोगुनी हो गई है।’

पीएम मोदी ने, ‘हमारा शरीर निस्वार्थ सेवा के लिए बना है। जब सेवा हमारे जीवन में मूल्यों के रूप में समाहित हो जाती है, तो वह साधना में बदल जाती है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘भारत प्राकृतिक आपदाओं के समय मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है, चाहे वे दुनिया में कहीं भी घटित हों। कल ही हमने म्यांमार में भीषण भूकंप देखा और ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत भारत वहां के लोगों की मदद के लिए सबसे पहले पहुंचा।’

नागपुर में पीएम मोदी ने कहा, ‘जैसे-जैसे भारत आगे बढ़ रहा है, यह पूरे वैश्विक दक्षिण की आवाज़ भी बन रहा है। ‘विश्वबंधु’ की यह भावना हमारे अपने मूल्यों का ही विस्तार है। आज भारत की सबसे बड़ी संपत्ति उसके युवा हैं, और हम देख सकते हैं कि आज भारत का युवा कितना आत्मविश्वासी है। अतीत की तुलना में उनकी लचीलापन और क्षमता में तेजी से वृद्धि हुई है।’ उन्होंने कहा, आज भारत का युवा, देश की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर काम कर रहा है। भारत के युवा ने ‘मेक इन इंडिया’ को सफल बनाया है। भारत का युवा, लोकल के लिए वोकल बन गया है। खेल के मैदानों से लेकर अंतरिक्ष की ऊंचाइयों तक, हमारा युवा राष्ट्र निर्माण की भावना से प्रेरित है, निरंतर आगे बढ़ रहा है।’

आरएसएस भारत की अमर संस्कृति का आधुनिक अक्षय वट वृक्ष: पीएम मोदी

पढ़ें :- Hijab Controversy : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नुसरत के नौकरी जॉइन न करने पर कहा-'नौकरी रिफ्यूज करें या जहन्नुम में जाएं'

पीएम मोदी ने कहा, ‘माधव नेत्रालय एक ऐसा संस्थान है जो गुरुजी (माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर) के विजन का अनुसरण करते हुए दशकों से लाखों लोगों की सेवा में लगा हुआ है। सरकार की नीति गरीबों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है।’ उन्होंने कहा, ‘सौ साल पहले जो विचार बोये गये थे, वे आज वट वृक्ष की तरह दुनिया के सामने हैं। सिद्धांत और विचारधाराएं इसे ऊंचाई देती हैं और लाखों-करोड़ों स्वयंसेवक इसकी शाखाएं हैं। यह कोई साधारण वट वृक्ष नहीं है, बल्कि आरएसएस भारत की अमर संस्कृति का आधुनिक अक्षय वट वृक्ष है।’ पीएम ने कहा, ‘हम देव से देश और राम से राष्ट्र के जीवन मंत्र को लेकर चले हैं, हम अपना कर्तव्य निभाते हैं। हमने महाकुंभ में देखा है कि कैसे स्वयंसेवकों ने लोगों की मदद की। ‘जहाँ सेवा कार्य, वहाँ स्वयंसेवक।’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...