HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. तुर्किए से लौटी रेस्क्यू टीम से पीएम मोदी ने की बात, कहा-भारत मानव हित को सर्वोपरि रखता है

तुर्किए से लौटी रेस्क्यू टीम से पीएम मोदी ने की बात, कहा-भारत मानव हित को सर्वोपरि रखता है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को तुर्किए में 'ऑपरेशन दोस्त' में शामिल एनडीआरएफ और अन्य संगठनों की रेस्क्यू टीमों के जवानों के साथ बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, ऑपरेशन दोस्त से जुड़ी पूरी टीम ने बहुत बेहतरीन काम किया है। यहां तक कि हमारे बेज़ुबान दोस्तों, Dog squads के सदस्यों ने भी अद्भुत क्षमता का प्रदर्शन किया है। आप सभी पर देश को बहुत गर्व है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सोमवार को तुर्किए में ‘ऑपरेशन दोस्त’ में शामिल एनडीआरएफ और अन्य संगठनों की रेस्क्यू टीमों के जवानों के साथ बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, ऑपरेशन दोस्त से जुड़ी पूरी टीम ने बहुत बेहतरीन काम किया है। यहां तक कि हमारे बेज़ुबान दोस्तों, Dog squads के सदस्यों ने भी अद्भुत क्षमता का प्रदर्शन किया है। आप सभी पर देश को बहुत गर्व है।

पढ़ें :- अतीत में कांग्रेस सरकारें केवल घोषणाएं करने में माहिर थीं, लोगों को नहीं मिल पाता था फायदा : पीएम मोदी

हमारी संस्कृति ने हमें ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ सिखाया है। हम पूरी दुनिया को एक परिवार मानते हैं। जब परिवार का कोई सदस्य संकट में हो तो उसकी मदद करना भारत का कर्तव्य है। पीएम ने कहा कि चाहे कोई भी देश हो अगर मानवता की बात हो तो भारत मानव हित को सर्वोपरि रखता है। पूरी दुनिया ने देखा कि आप कैसे तुरंत वहां पहुंचे। यह आपकी तैयारी और आपके प्रशिक्षण कौशल को दर्शाता है।

हमारे एनडीआरएफ के जवानों ने जिस तरह 10 दिनों तक काम किया है वह काबिले तारीफ है। इसके साथ ही कहा कि पीएम (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि सीरिया के नागरिक हिन्दुस्तान को धन्यवाद कर रहे हैं। हर देश में तिरंगा अहम भूमिका निभाता है।

अफगानिस्तान और यूक्रेन में हम लोगों ने बड़ी भूमिका निभाई। यूक्रेन के कई देशों के लोगों के लिए तिरंगा ढाल बना था। चाहे नेपाल भूकंप हो, मालदीव या श्रीलंका संकट, भारत सबसे पहले मदद के लिए आगे आया। तिरंगा लेकर हम जहां भी पहुंचते हैं वहां एक आश्वासन मिलता है कि अब भारत की टीमें आ चुकी हैं और अब हालात ठीक होने शुरू हो जाएंगे।

पढ़ें :- केजरीवाल ने भाजपा का नाम लिए बगैर बोला हमला, महिला सम्मान और संजीवनी योजना से ये बौखलाए, आतिशी को कर सकते हैं गिरफ्तार
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...