: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बुधवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए बाराबंकी पहुंचे, जहां उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि घोर परिवारवादी चाहते हैं गरीब हमेशा उनके चरणों में रहे, उनके चक्कर लगाता रहे। हम गरीब की चिंता करते हुए उनके जीवन से मुश्किलें कम करने का काम कर रहे हैं।
UP Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बुधवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए बाराबंकी पहुंचे, जहां उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि घोर परिवारवादी चाहते हैं गरीब हमेशा उनके चरणों में रहे, उनके चक्कर लगाता रहे। हम गरीब की चिंता करते हुए उनके जीवन से मुश्किलें कम करने का काम कर रहे हैं। इसलिए आज यूपी का गरीब भाजपा के साथ डटकर खड़ा है। इसलिए ये लोग बौखलाए हुए हैं, यूपी के लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं।
लेकिन इन्हें पता नहीं है कि भाजपा की जीत का झंडा आज यूपी के गरीब ने खुद इस झंडे को उठा लिया है। उन्होंने कहा कि, जितनी सुविधाएं हमने बहनों को दी हैं, ये किसी की जाति या मजहब देखकर नहीं दीं। सबसे अधिक लाभ अगर इन योजनाओं का हुआ है तो हमारी दलित, पिछड़े और मुस्लिम समाज की बहनों को हुआ है। पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, दुर्भाग्य से पहले की सरकारों ने हमारी बेटियों की जरूरतों और परेशानियों पर बिल्कुल ही आंखें बंद कर ली थी।
अगर उनके हृदय में जरा भी दर्द होता, तो क्या वो उन मनचलों को खुली छूट देते, जो स्कूल से आने जाने वाली हमारी बेटियों को छेड़ते थे। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि, हमने सिर्फ पुलिस में ही बेटियों की भागीदारी नहीं बढ़ाई, बल्कि CRPF, BSF जैसे अर्धसैनिक बलों और सेना में भी हम बेटियों की भागीदारी का विस्तार कर रहे हैं। आज बेटियां ज्यादा से ज्यादा संख्या में कमांडो बनकर देश और समाज को सुरक्षा दे रही हैं।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि, 2017 से पहले के डेढ़ दशकों में आपने देखा है कि इन लोगों ने बारी-बारी से सत्ताभोग किया, लेकिन विकास को भी जाति और पंथ के दायरों में समेट दिया। हर सुविधा में ये लोग भेदभाव करते थे, पक्षपात करते थे। पीएम ने कहा कि, पहले बसपा और फिर सपा ने तो विकास की आकांक्षा को ही सीमित कर दिया था। इन्होंने ने तो आपको छोटी छोटी जरूरतों के लिए तरसा दिया था।