HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. इंटरनेशनल लॉयर्स कांफ्रेंस वसुधैव कुटुम्बकम के भारत की भावना का प्रतीक: PM नरेंद्र मोदी

इंटरनेशनल लॉयर्स कांफ्रेंस वसुधैव कुटुम्बकम के भारत की भावना का प्रतीक: PM नरेंद्र मोदी

International Lawyers Conference 2023: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में इंटरनेशनल लॉयर्स कांफ्रेंस-2023 का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी वकीलों को संबोधित करते हुए कहा, 'एक तरह से ये इंटरनेशनल लॉयर्स कांफ्रेंस वसुधैव कुटुम्बकम की भारत की भावना का प्रतीक बन गई है। मैं यहां आए सभी अंतरराष्ट्रीय मेहमानों का मैं भारत में बहुत बहुत स्वागत करता हूं।' 

By Abhimanyu 
Updated Date

International Lawyers Conference 2023: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में इंटरनेशनल लॉयर्स कांफ्रेंस-2023 का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी वकीलों को संबोधित करते हुए कहा, ‘एक तरह से ये इंटरनेशनल लॉयर्स कांफ्रेंस वसुधैव कुटुम्बकम की भारत की भावना का प्रतीक बन गई है। मैं यहां आए सभी अंतरराष्ट्रीय मेहमानों का मैं भारत में बहुत बहुत स्वागत करता हूं।’

पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती आज, राष्ट्रपति मुर्मू व पीएम मोदी समेत दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘किसी भी देश के निर्माण में वहां की लीगल फ्रेटरनिटी (Legal Fraternity) की बहुत बड़ी भूमिका होती है। भारत में वर्षों से न्यायतंत्र (Judiciary) और बार (Bar) देश की न्याय व्यवस्था के संरक्षक रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘कानूनी पेशेवरों के अनुभव ने आजाद भारत की नींव को मजबूत करने का काम किया है। आज भारत के प्रति विश्व का जो भरोसा बढ़ रहा है, उसमें भी भारत की न्याय व्यवस्था की बड़ी भूमिका है।’

इंटरनेशनल लॉयर्स कांफ्रेंस में पीएम ने कहा, ‘एक दिन पहले ही भारत की संसद ने लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को 33% आरक्षण देने का कानून पास किया है। नारी शक्ति वंदन कानून भारत में महिला नेतृत्व विकास (Women Led Development) को नई दिशा और ऊर्जा देगा।’ उन्होंने कहा, ‘ साइबर आतंकवाद हो, मनी लॉन्ड्रिंग हो, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हो, विभिन्न मुद्दों पर सहयोग के लिए ग्लोबल फ्रेमवर्क तैयार करना सिर्फ किसी शासन या सरकार से जुड़ा मामला नहीं है। इसके लिए अलग-अलग देशों के लीगल फ्रेमवर्क को भी एक दूसरे से जुड़ना होगा।’

इंटरनेशनल लॉयर्स कांफ्रेंस का उद्देश्य 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने 23 और 24 सितंबर को ‘न्यायिक व्यवस्था में उभरती चुनौतियां’ विषय पर इंटरनेशनल लॉयर्स कांफ्रेंस का आयोजन किया है। जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व वाले कई कानूनी मुद्दों पर ठोस बातचीत और चर्चा के लिए एक मंच प्रदान करना है। इसके जरिये विचारों और अनुभवों के आदान-प्रदान को सुविधाजनक बनाना, अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना और कानूनी मामलों की समझ को बढ़ाना है।

पढ़ें :- कांग्रेस बाबा साहेब से ग़लत बर्ताव करती थी तो क्या आप भी करोगे...देश के प्रधानमंत्री का ये कैसा स्पष्टीकरण: केजरीवाल

इंटरनेशनल लॉयर्स कांफ्रेंस में उभरते कानूनी रूझानों, अंतरराष्‍ट्रीय मुकदमों की चुनौती, लीगल टेक्नोलॉजी तथा पर्यावरण कानून जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, हाईकोर्ट के जजों, वरिष्ठ वकीलों समेत देशभर से कानून के क्षेत्र के दिग्गज हिस्सा लेने पहुंचे हैं। कार्यक्रम में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, लॉर्ड चांसलर और यूके के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट फॉर जस्टिस के सम्मानित सदस्य शामिल भी हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...