HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पुलिस व एसएसबी ने कार की डिग्गी से 68 लाख नगदी किया बरामद,पूछताछ

पुलिस व एसएसबी ने कार की डिग्गी से 68 लाख नगदी किया बरामद,पूछताछ

सोनौली की तरफ जा रहे गोरखपुर के युवक की कार की डिग्गी से 68 लाख नगदी बरामद, पूछताछ

By विजय चौरसिया 
Updated Date

महराजगंज:गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार की सुबह नौ बजे स्थानीय पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर एक कार की तलाशी ली। कार की डिग्गी से करीब 68 लाख भारतीय नगदी मुद्रा बरामद हुई। रुपयों को बैग में रखा गया था। इसके बाद पुलिस व एसएसबी की टीम कार चालक को पूछताछ के लिए थाने ले गई। जीएसटी विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच बरामद रुपये के स्रोत का पता लगाने में जुटे हैं। बैंक कर्मियों को कैश गिनने के लिए बुलाया गया है।

पढ़ें :- सपा का परिवारवाद, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी वाली राजनीति फिर नहीं लौटेगी : केशव मौर्य

गोरखपुर के शिवपुरी कॉलोनी कैंट थाना क्षेत्र का रहने वाला युवक सोमवार की सुबह अपनी स्वीफ्ट डिजायर कार से गोरखपुर से अकेले सोनौली की तरफ जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर कोल्हुई थानाध्यक्ष महेन्द्र यादव, एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट सुवीर घोष, एसआई जाकिर अली टीम के साथ कोल्हुई मेन तिराहा पर पहुंच घेराबंदी कर दी। जैसे ही कार आती हुई दिखाई दी, टीम ने उसे रोक लिया। कार के अंदर केवल चालक बैठा था। कार की डिग्गी में बैग के अंदर से 68 लाख रुपया मिला। इन रुपयों को सौ, पांच सौ व दो हजार रुपये के नोट की गड्डी बनाकर रखा गया था। भारी मात्रा में नगदी बरामद होने के बाद टीम ने जीएसटी विभाग को सूचना दी। क्राइम ब्रांच की टीम भी जांच-पड़ताल के लिए पहुंची। पूछताछ में युवक ने पैसे का संबंध कारोबार से बताया, लेकिन भारी संख्या में नगदी लेकर चलने की बात पर वह स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया। पुलिस व एसएसबी की टीम युवक से धन के स्रोत का पता पूछ रही थी। सीओ फरेंदा कोमल प्रसाद मिश्र भी मौके पर पहुंच गए। थानाध्यक्ष महेन्द्र यादव ने बताया कि कार के अंदर से बरामद नगद धनराशि को लेकर जांच-पड़ताल की जा रही है। जीएसटी टीम व अन्य जांच एजेंसियां भी पूछताछ कर रही हैं। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...