1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. JPNIC के बाहर पुलिस देती रही पहरा, अंदर पहुंचकर सपा छात्रसभा के नेताओं ने जेपी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

JPNIC के बाहर पुलिस देती रही पहरा, अंदर पहुंचकर सपा छात्रसभा के नेताओं ने जेपी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

जयप्रकाश नारायण की जयंती से पहले ही लखनऊ स्थित जेपी सेंटर के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई थी। इसके साथ ही, वहां का रास्ता भी पूरी तरह से बंद कर दिया गय है। टीन और बैरियर लगा दिए गए ताकि कोई वहां पहुंच न सके। दरअसल, ये सुरक्षा व्यवस्था अखिलेश यादव को रोकने के लिए बढ़ाई गयी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। जयप्रकाश नारायण की जयंती से पहले ही लखनऊ स्थित जेपी सेंटर के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई थी। इसके साथ ही, वहां का रास्ता भी पूरी तरह से बंद कर दिया गय है। टीन और बैरियर लगा दिए गए ताकि कोई वहां पहुंच न सके। दरअसल, ये सुरक्षा व्यवस्था अखिलेश यादव को रोकने के लिए बढ़ाई गयी है। संभावना जताई जा रही है कि, पिछले साल की तरह अखिलेश यादव इस बार भी जेपीएनआईसी पहुंच सकते हैं, जिसके कारण वहां पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गयी है।

पढ़ें :- VIDEO: एयरपोर्ट पर चीख-चीख एक पिता बेटी के लिए मांगता रहा सैनिटरी पैड, स्टाफ ने देने से किया मना

हालांकि, अभी तक अखिलेश यादव वहां नहीं पहुंचे हैं लेकिन समाजवादी छात्र सभा के दो कार्यकर्ताओं ने वहां तक पहुंचे और जेपी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया है, जिसकी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आयी है। सपा छात्र सभा प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा और अमर यादव बीती रात ही जेपी सेंटर में चोरी-छिपे घुस गए थे। जिन्होंने जेपी जी की मूर्ती पर माल्यार्पण किया है। फिलहाल सपा नेताओं ने माल्यार्पण कर वीडियो और फोटो जारी कर दिया है।

पढ़ें :- Modi-Putin Joint Statement : जब पुतिन ने कह दी पीएम मोदी के 'मन की बात', बोले-भारत के विकास की गाड़ी में रूस डालता रहेगा अपना तेल

विनित कुशवाहा ने सोशल मीडिया एक्स पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी कि पंक्ति को लिखा कि, “सम्पूर्ण क्रांति से मेरा तात्पर्य समाज के सबसे अधिक दबे-कुचले व्यक्ति को सत्ता के शिखर पर देखना है।” इसके साथ ही आगे लिखा, योगी आदित्यनाथ आपकी पुलिस समाजवादियों के मजबूत हौसलों को नहीं तोड़ सकती, समाजवादी छात्रसभा ने माला भी पहनाई और सरकार की ओछी मानसिकता को भी उजागर किया।

पढ़ें :- FIFA World Cup 2026 : लियोनल मेसी, बोले- शायद वह अगला विश्व कप नहीं खेल पाएंगे! बयान ने फैंस के बीच मचा दी हलचल

 

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...