HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: दलित युवक से अमानवीय व्यवहार से बढ़ी सियासी सरगर्मी, चंद्रशेखर ने साधा निशाना

UP News: दलित युवक से अमानवीय व्यवहार से बढ़ी सियासी सरगर्मी, चंद्रशेखर ने साधा निशाना

'पथरीली चट्टान पर हथौड़े की चोट चिंगारी को जन्‍म देती है। यूपी के सोनभद्र में बिजली विभाग में ठेके के लाइनमैन तेजबली सिंह का खोखला जातीय स्वाभिमान देखो। पहले एक दलित युवक की बेरहमी से पिटाई की फिर चप्पल भी चटवाई। तेजबली पिछड़े समाज से हैं लेकिन मानसिक रूप से सामंती बनने की कोशिश में हैं ध्यान रखो जब जन्मजात सामंतियो से वास्ता पड़ता है यही बहुजन एकता काम आती है जो तुम्हारे जैसों के घिनौने काम से बिखर जाती है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: अनुसूचित जाति के युवक की पिटाई और जूते पर थूक कर चटवाने की वीडियो सामने आने के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। विपक्षी दलों के नेताओं की तरफ से इस घटना को लेकर लगातार सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। अब भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने इस घटना को लेकर ट्वीट किया है।

पढ़ें :- सपा की पुनर्मतदान की मांग साबित करती है कि उत्तर प्रदेश में खिल चुका है कमल : केशव मौर्य

उन्होंने लिखा वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘पथरीली चट्टान पर हथौड़े की चोट चिंगारी को जन्‍म देती है। यूपी के सोनभद्र में बिजली विभाग में ठेके के लाइनमैन तेजबली सिंह का खोखला जातीय स्वाभिमान देखो। पहले एक दलित युवक की बेरहमी से पिटाई की फिर चप्पल भी चटवाई। तेजबली पिछड़े समाज से हैं लेकिन मानसिक रूप से सामंती बनने की कोशिश में हैं ध्यान रखो जब जन्मजात सामंतियो से वास्ता पड़ता है यही बहुजन एकता काम आती है जो तुम्हारे जैसों के घिनौने काम से बिखर जाती है। सुधर जाओ भारत मे लोकतंत्र है और लोकतंत्र में शक्ति है जिस दिन यह शोषित खड़े हो गए, उस दिन ऐसे बनावटी ’सिंहों’ का क्या होगा?’

अखिलेश यादव ने साधा निशाना
बता दें कि, इससे पहले अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर भाजपा सरकार को घेरा था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, उप्र के सोनभद्र में, मप्र के सीधी ज़िले से कम शर्मनाक घटना नहीं घटी है, जहां एक दलित युवक से चप्पल तक चटवायी गयी है। ऐसे दोषियों को देखकर बुलडोज़र पंचर क्यों हो जाता है। देखते हैं इस पीड़ित की चरण-वंदना का नाटक कब खेला जाता है। भाजपाई दलित उत्पीड़न का काला इतिहास रच रहे हैं।

पढ़ें :- लखनऊ बार एसोसिएशन ने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...