HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. pornography Case: राज कुंद्रा को लेकर जल्द ही होंगे कई बड़े खुलासे, शिल्पा शेट्टी ने किया पति का बचाव

pornography Case: राज कुंद्रा को लेकर जल्द ही होंगे कई बड़े खुलासे, शिल्पा शेट्टी ने किया पति का बचाव

pornography Case: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (shilpa shetty) के पति राज कुंद्रा (raj kundra) की मुश्किलें बढ़ने लगीं हैं। वह अब 27 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में रहेंगे। उधर, पुलिस (mumbai police) शिल्पा के घर तक पहुंचकर उनसे भी पूछताछ कर चुकी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। pornography Case: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (shilpa shetty) के पति राज कुंद्रा (raj kundra) की मुश्किलें बढ़ने लगीं हैं। वह अब 27 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में रहेंगे। उधर, पुलिस (mumbai police) शिल्पा के घर तक पहुंचकर उनसे भी पूछताछ कर चुकी है।

पढ़ें :- गुरुचरण सिंह ने 19 दिनों से नहीं खाया खाना, दोस्त ने किया खुलासा कहा- उनपर ब्लैक मैजिक...

पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि ​इस केस में शिल्पा (shilpa shetty) की क्या भूमिका है। कई घंटों की पूछताछ में पुलिस (mumbai police) को अहम सुराग हाथ लगे हैं। बताया जा रहा है कि राज कुंद्रा (raj kundra) पर शिकंजा कसा जा सकता है। बताया जा रहा है कि पुलिस की पूछताछ के दौरान शिल्पा शेट्टी (shilpa shetty) पति का लगातार बचाव कर रहीं थीं।

साथ ही वह उन्हें निर्दोष बताने में जुटी हुईं हैं। सूत्रों की माने तो शिल्पा और राज कुंद्रा (raj kundra) के खातों की भी पुलिस जांच करेगी। इसके जरिए ये पता लगाने की कोशिश की जायेगी की इनके खातों में कहां और किसको किसको रुपये भेजा जाते थे।

शिल्पा ने पति का किया बचाव
पति का बचाव करते हुए शिल्पा शेट्टी (shilpa shetty) ने कहा कि वह बेकसूर हैं। उन पर लगाए जा रहे आरोप गलत हैं। उन्होंने कहा कि एप हॉटशॉट पर उपलब्ध फिल्मों में ओटीटी प्लेटफाम् र्स पर मौदूज दूसरी फिल्मों से कम अश्लील हैं। शिल्पा ने कहा कि इन फिल्मों को अश्लील कहना सही नहीं है। ये सभी फिल्में इरोटिका फिल्मस हैं।

अभी खुलेंगे कई अहम राज
पोर्नोग्राफी मामले की जांच में जुटी मुंबई पुलिस के हाथ में कई अहम सबूत मिले हैं। जल्द ही कुंद्रा (raj kundra) पर और शिकंजा कसा जा सकता है। बताया जा रहा है कि कुंद्रा के साथ काम करने वाले और करीबियों का भी ब्योरा जुटाया जा रहा है। सूत्रों की माने तो जल्द ही उन पर भी शिकंजा कसना शुरू हो जायेगा।

पढ़ें :- Priyanka Chopra ने लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग का शेयर किया वीडियो, बोलीं- 'उम्मीद है हम सब आज रात सुरक्षित रहें'

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...