HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Pornography Case: क्राइम ब्रांच के हाथ लगा कुन्द्रा का नया कांड, ऑफिस में मिली खुफिया अलमारी

Pornography Case: क्राइम ब्रांच के हाथ लगा कुन्द्रा का नया कांड, ऑफिस में मिली खुफिया अलमारी

अब क्राइम ब्रांच पुलिस के साथ राज कुंद्रा (Raj Kundra) के ऑफिस में एक 'खुफिया अलमारी' मिली है। इतना ही नहीं सूत्रों का मानना है इस अलमारी से कई फाइलें मिली है और साथ ही साथ अश्लील फिल्मों से जुड़े कई सबूत भी हाथ लगे हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

 मुंबई: सॉफ्ट पोर्नोग्राफ़ी केस (soft pornography case) के मास्टर माइंड राज कुन्द्रा (Raj Kundra) केस में लगातार एक के बाद एक खुलासे होते जा राहें हैं जहां बीते दिन शिल्पा शेट्टी से कई घंटो तक पूछताछ के बाद टीवी एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ समेत 3 अन्य लोगों को समन भेज दिया है। वहीं दूसरी तरफ इस केस में एक खुलासा सामने आया है। इस खुलासे में पुलिस के हाथ एक आहम सबूत हाथ लगा है।

पढ़ें :- Rakul Preet Singh hot pic: 'Blush Pink' Outfit में रकुल प्रीत सिंह ने शेयर की हॉट तस्वीरें

आपको बता दें, अब क्राइम ब्रांच पुलिस के साथ राज कुंद्रा (Raj Kundra)  के ऑफिस में एक ‘खुफिया अलमारी’ मिली है। इतना ही नहीं सूत्रों का मानना है इस अलमारी से कई फाइलें मिली है और साथ ही साथ अश्लील फिल्मों से जुड़े कई सबूत भी हाथ लगे हैं। इतना ही नहीं बल्कि लें दें से संबंधित क्रिप्टो करेंसी से जुड़ी जानकारी क्राइम ब्रांच के हाथ लगी है।

पहले 90 वीडियो लग चुके हाथ 

इस केस में पहले मॉडल शर्लिन चोपड़ा (Sherlin Chopra) और पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने कई खुलासे किए थे वही दूसरी तरफ क्राइम ब्रांच अधिकारियों की जांच में उन्हे दो ऐप के जरिये 90 वीडियो हाथ लगे थे। लेकिन वहीं अब इससे पहले पुलिस ने कोर्ट को बताया था कि राज कुंद्रा 121 पॉर्न वीडियोज को 1.2 मिलियन डॉलर में बेचने वाले थे। साथ ही क्राइम ब्रांच अधिकारियों ने एक व्हाट्सएप ग्रुप में हुई बातचीत और अन्य ईमेल से इस बात की जानकारी भी दी थी

शर्लिन और पूनम पांडे के बाद सागरिका शोना सुमन (Sagarika Shona Suman) ने राज कुंद्रा (Raj Kundra) पर नए आरोपो की बौछार कर दी थी। दरअसल पिछले दिनो सगरिका ने राज पर अश्लील वीडियो के साथ साथ उन्हे न्यूड वीडियो कॉल करने की बात का खुलासा किया था और उनका कहना था कि जबसे उन्होने राज के खिलाफ बयान दिया हैं तभी से उन्हे धमकी भरे फोन आ रहें हैं। उन्होने बताया कि व्हाट्सएप पर उन्हे जान से मरने और रेप करने कि धमकी दी जा रही है।

पढ़ें :- गुरुचरण सिंह ने 19 दिनों से नहीं खाया खाना, दोस्त ने किया खुलासा कहा- उनपर ब्लैक मैजिक...
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...