प्रतापगढ़ जिले (Pratapgarh District) की कुंडा विधानसभा क्षेत्र (Kunda Assembly Constituency) के रयापुर पोलिंग बूथ पर बीते रविवार को मतदान के दौरान मारपीट हुई थी। इस दौरान सपा प्रत्याशी गुलशन यादव (SP candidate Gulshan Yadav) के पोलिंग एजेंट को गाड़ी में भरकर उठा ले जाने और पीटकर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में पूर्व मंत्री और कुंडा के निवर्तमान विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजाभैया (Raghuraj Pratap Singh alias Rajabhaiya) पर लगा था।
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिले (Pratapgarh District) की कुंडा विधानसभा क्षेत्र (Kunda Assembly Constituency) के रयापुर पोलिंग बूथ पर बीते रविवार को मतदान के दौरान मारपीट हुई थी। इस दौरान सपा प्रत्याशी गुलशन यादव (SP candidate Gulshan Yadav) के पोलिंग एजेंट को गाड़ी में भरकर उठा ले जाने और पीटकर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में पूर्व मंत्री और कुंडा (Kunda) के निवर्तमान विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजाभैया (Raghuraj Pratap Singh alias Rajabhaiya) पर लगा था। जिसके बाद कुंडा कोतवाली (Kunda Kotwali) में एससी/एसटी एक्ट (SC/ST Act) सहित विभिन्न धाराओं में रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजाभैया (Raghuraj Pratap Singh alias Rajabhaiya) व उनके समर्थकों मुकदमा दर्ज (FIR Registered) किया गया है।
बता दें कि बीते रविवार को रैयापुर मतदान केंद्र (Raipur Polling Station) पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशी गुलशन यादव के समर्थक राकेश कुमार को कुछ हमलावर गाड़ी में भरकर उठा ले गए थे। इसके बाद मारपीट कर घायल कर दिया था। आरोप है कि एजेंट ने राजाभैया के ईशारे पर जनतासत्ता दल लोकतांत्रिक (Janata Satta Party Democratic) कार्यकर्ताओं पर मारपीट की गई थी।