HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Praveen Kumar Singh jeevan parichay: प्रवीण ने इस सीट पर पहली बार खिलाया कमल, बने दूसरी बार विधायक

Praveen Kumar Singh jeevan parichay: प्रवीण ने इस सीट पर पहली बार खिलाया कमल, बने दूसरी बार विधायक

Praveen Kumar Singh jeevan parichay : यूपी (UP) के प्रयागराज जिले (Prayagraj District) में 17वीं विधानसभा चुनाव (17th assembly election) में इस सीट पर भाजपा (BJP) के प्रत्याशी प्रवीण कुमार सिंह (Praveen Kumar Singh) ने जीत दर्ज कर पार्टी का खाता खोला। इससे पहले इस सीट पर बीजेपी कभी जीत नहीं पाई थी। मोदी लहर (Modi wave)के चलते भाजपा प्रत्याशी प्रवीण कुमार सिंह को 93912 वोट मिले, जबकि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मंसूर आलम (Mansoor Alam) को 67299 वोट मिले थे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Praveen Kumar Singh jeevan parichay : यूपी (UP) के प्रयागराज जिले (Prayagraj District) में 17वीं विधानसभा चुनाव (17th assembly election) में इस सीट पर भाजपा (BJP) के प्रत्याशी प्रवीण कुमार सिंह (Praveen Kumar Singh) ने जीत दर्ज कर पार्टी का खाता खोला। इससे पहले इस सीट पर बीजेपी कभी जीत नहीं पाई थी। मोदी लहर (Modi wave)के चलते भाजपा प्रत्याशी प्रवीण कुमार सिंह को 93912 वोट मिले, जबकि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मंसूर आलम (Mansoor Alam) को 67299 वोट मिले थे।

पढ़ें :- First Kho Kho World Cup : भारत पहले खो खो वर्ल्ड कप की करेगा मेजबानी, KKFI ने आईओए के साथ की साझेदारी

प्रवीण कुमार सिंह (Praveen Kumar Singh) ने वर्ष 2007 में बसपा के टिकट पर पहली बार विधायक बने थे। तब उन्होंने झूंसी विधानसभा क्षेत्र से सपा की प्रत्याशी विजमा यादव को शिकस्त दी थी। प्रवीण कुमार सिंह (Praveen Kumar Singh) छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर से परास्नातक हैं। प्रवीण कुमार सिंह (Praveen Kumar Singh)पहली बार प्रवीण महज 30 वर्ष की उम्र में ही विधायक बने थे।

ये है पूरा सफरनामा

नाम- प्रवीण कुमार सिंह
निर्वाचन क्षेत्र – 256, फूलपुर विधानसभा सीट
जिला – प्रयागराज
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- महेन्द्र प्रताप सिंह
जन्‍म तिथि- 25 जनवरी, 1979
जन्‍म स्थान- अन्दावा (प्रयागराज)
धर्म- हिन्दू
जाति- पिछड़ी जाति (कुर्मी)
शिक्षा- स्नातकोत्तर
विवाह तिथि- 17 अप्रैल, 2009
पत्‍नी का नाम- गोल्डी सिंह
सन्तान- एक पुत्र, एक पुत्री
व्‍यवसाय- कृषि
मुख्यावास: ग्राम-अन्दावां, पोस्ट-सराय इनायत, जनपद-इलाहाबाद, उ0प्र0 ।

राजनीतिक योगदान
2007-2012 सोलहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित
2007-2008 सदस्य, सरकारी आश्वासन समिति
2008-2009 सदस्य, याचिका समिति
2009-2010 सदस्य, सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति
2010-2011 सदस्य, प्राक्कलन समिति
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य दूसरी बार निर्वाचित

पढ़ें :- Team India Announced: जूनियर एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान; जानें- कौन करेगा कप्तानी और किसको मिला मौका

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...