1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चहेती फर्म को लाभ पहुंचाने के लिए प्रयागराज CMO ने निकाले टेंडर, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक तक पहुंची शिकायत

चहेती फर्म को लाभ पहुंचाने के लिए प्रयागराज CMO ने निकाले टेंडर, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक तक पहुंची शिकायत

उत्तर प्रदेश में कुछ मुख्य चिकित्साधिकारी प्रदेश सरकार की छवि को धूमिल करने में जुटे हैं। वो अपनी मनमर्जी और अपने खास लोगों के लिए जिलों में काम कर रहे हैं। ताजा मामला प्रयागराज के मुख्य ​चिकित्साधिकारी (CMO) से जुड़ा हुआ है, जिसके खिलाफ कंपनियों ने मोर्चा खोल दिया है और डिप्टी सीएम को पत्र लिखा है।

By टीम पर्दाफाश 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कुछ मुख्य चिकित्साधिकारी प्रदेश सरकार की छवि को धूमिल करने में जुटे हैं। वो अपनी मनमर्जी और अपने खास लोगों के लिए जिलों में काम कर रहे हैं। ताजा मामला प्रयागराज के मुख्य ​चिकित्साधिकारी (CMO) से जुड़ा हुआ है, जिसके खिलाफ कंपनियों ने मोर्चा खोल दिया है और डिप्टी सीएम को पत्र लिखा है। साथ ही, CMO के द्वारा निकाले गए टेंडर को निरस्त करने की अपील की गयी है।

पढ़ें :- गोरखा भूतपूर्व सैनिक स्कूल विवाद फिर गरमाया, हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी कार्रवाई ठप; पूर्व सैनिकों ने तहसील में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया

दरअसल, प्रयागराज के CMO ने बीते 06 अगस्त को एक टेंडर (GEM/2025/B/6542811) निकाला था। इस टेंडर को निकालते समय प्रयागराज के CMO ने ऐसी नियम और शर्तों रख दीं, जिससे कई कंपनियों को बड़ा झटका लगा। हालांकि, सूत्रों ने कहा, प्रयागराज के CMO ने ये टेंडर अपनी चेहती फर्म ट्रू एचबी के लिए निकाली थी, जिसके बाद अन्य कंपनियों ने इसको लेकर बगावत कर दी। हैदरबाद की एक कंपनी Sensa Core Medical Instrumentation Pvt. Ltd. ने इस टेंडर में कई अनियमितता का आरोप लगाते हुए इसे निरस्त करने की मांग की है।

 

पढ़ें :- Lucknow school closed: लखनऊ में फिर बढ़ी स्कूलों की छुट्टी, 8वीं तक के स्कूल इस दिन तक रहेंगे बंद

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...