भारतीय बाजार में कार बनाने वाली फ्रांस की कंपनी सिट्रोएन Citroen धमाका करने की तैयारी कर रही है। कंपनी अपनी तीसरी कार उतारने की जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी है।
Citroen eC3 EV Pre-bookings : भारतीय बाजार में कार बनाने वाली फ्रांस की कंपनी सिट्रोएन ( Citroen) धमाका करने की तैयारी कर रही है। कंपनी अपनी तीसरी कार उतारने की जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी है। हाल ही में कंपनी ने आधिकारिक तौर पर C3 hatchback के इलेक्ट्रिक वर्जन Citroen eC3 EV की एक झलक पेश की थी। अगले महीने भारत में सिट्रोएन अपने eC3 EV कार को लॉन्च करेगी। लॉन्चिंग से पहले इस नई इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है।
टोकन की इतनी है कीमत
सिट्रोएन ने आधिकारिक तौर पर अपनी नई eC3 EV के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने इस Electric Car की बुकिंग के लिए token की कीमत 25,000 रुपये रखी है। कंपनी के इस Electric Car की online and offline दोनों तरीके बुकिंग कराई जा सकती है। खरीदार नजदीकी सिट्रोएन के Authorized Dealership Center पर जाकर या कंपनी की official website से टोकन राशि का भुगतान कर eC3 इलेक्ट्रिक कार के लिए बुकिंग करा सकते हैं। अगले महीने से देशभर के अधिकृत शोरूम में Citroen की Citroen eC3 EV की प्री-बुकिंग शुरू,जानें इन कारों को टक्कर देगी,इतनी है कीमतउपलब्ध होगी।
सिट्रोएन eC3 EV एक electric crossover है। यह कंपनी के इंटरनल कंब्यूशन इंजन (ICE) पर आधारित सिट्रोएन C3 हैचबैक का electric version है। फिलहाल C3 कार की एक्स-शोरूम कीमत 5.98 लाख से 8.25 लाख रुपये के बीच है। कंपनी की ओर से इलेक्ट्रिक कार eC3 के कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है। उम्मीद है कि भारत में इसकी कार की एक्स-शोरूम कीमत 9 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के आसपास होगी। लॉन्च के बाद सिट्रोएन eC3 EV देश में Tata Tiago EV, Tata Tigor EV जैसी तमाम गाड़ियों को टक्कर देगी।