HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Preity Zinta Birthday Special: डिंपल गर्ल का अभिषेक बच्चन से लेकर विदेशी क्रिकेटर तक रही अफेयर की अफवाह

Preity Zinta Birthday Special: डिंपल गर्ल का अभिषेक बच्चन से लेकर विदेशी क्रिकेटर तक रही अफेयर की अफवाह

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा पति जेन गुडइनफ के साथ शादी के बाद लास एंजेलिस में बस गई हैं। प्रीति इन दिनों अपने जुड़वा बच्चों की देखभाल के साथ-साथ अपने किचन गार्डन में फल और सब्जियां उगाने में भी व्यस्त रहती हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Preity Zinta Birthday Special:बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा (Preeti Zinta) पति जेन गुडइनफ के साथ शादी के बाद लास एंजेलिस में बस गई हैं। प्रीति इन दिनों अपने जुड़वा बच्चों की देखभाल के साथ-साथ अपने किचन गार्डन में फल और सब्जियां उगाने में भी व्यस्त रहती हैं।

पढ़ें :- Viral Video : 'स्त्री 2' फिल्म के 'आज की रात' गाने पर छोटे बच्चे ने किया ज़ोरदार डांस, सोशल मीडिया पर मचाई धूम

अक्सर सोशल मीडिया पर प्रीति जिंटा (Preeti Zinta) अपने किचन गार्डन के पेड़ों और उनमें उगने वाली फल-सब्जियों का वीडियो शेयर करती रहती हैं। प्रीति भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन वह लाइमलाइट से कभी दूर नहीं रही हैं। 31 जनवरी को प्रीति जिंटा (Preeti Zinta) अपना बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं।

कहा जाता है कि प्रीति ने करीब 6 सालों तक जेन गुडइनफ को डेट करने के बाद उनसे शादी की। लेकिन इससे पहले प्रीति जिंटा (Preeti Zinta) का नाम कई क्रिकेटर्स और एक्टर्स से जुड़ चुका है, जिनमें सिर्फ देसी ही नहीं बल्कि कई विदेशी भी शामिल हैं।

अभिषेक से लेकर शेखर कपूर जुड़ा नाम

प्रीति जिंटा (Preeti Zinta) का नाम सबसे पहले जूनियर बच्चन यानी अभिषेक बच्चन के साथ जुड़ा। दोनों के बीच फिल्म ‘कभी अलविदा ना कहना’ की शूटिंग के दौरान अफेयर खबरें सामने आयी थी। प्रीति और अभिषेक ने फिल्म ‘झुम बराबर झुम’ में भी साथ में काम किया था। हालांकि दोनों ने अफेयर की खबरों से हमेशा इंकार किया है।

जब प्रीति जिंटा (Preeti Zinta) का नाम एक्टर-प्रोड्यूसर शेखर कपूर से जुड़ा, उस समय भी सभी चौंक गये थे। शेखर कपूर की पत्नी ने भी प्रीति जिंटा पर घर तोड़ने का आरोप लगाया था। प्रीति जिंटा (Preeti Zinta) के साथ देसी क्रिकेटर्स की अफेयर की कई खबरें भी उड़ी। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम युवराज सिंह का था। युवराज आईपीएल में प्रीति की टीम पंजाब किंग्स 11 के कैप्टन थे।

पढ़ें :- Video: पुष्पा 2 के प्रीमियर शो के दौरान भगदड़ में घायल हुए बच्चे से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे एक्टर अल्लू अर्जुन, सामने आया वीडयो

हर मैच के बाद जब भी किंग्स 11 पंजाब जीतता था, तब मीडिया के कैमरे स्टेडियम में दोनों के सेलिब्रेशन पर ही टीक जाती थी। दोनों ने हमेशा से ही अपने रिश्तों को मानने से इंकार किया है। प्रीति के साथ बिजनेसमैन नेस वाडिया का नाम भी जुड़ा था। दोनों के बीच लंबे समय तक अफेयर की खबरें उड़ी थी। आखिरकार 2009 में दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया और यह रिश्ता भी टूट गया।

डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा (Preeti Zinta) का ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रेट के साथ भी नाम जुड़ चुका है। इस मामले में प्रीति ने हमेशा रिश्तों की बातों का खंडन किया है लेकिन ब्रेट ली मीडिया के सामने हमेशा मुखर रहे हैं।

प्रीति के साथ अमेरिकी मॉडल-एक्टर मार्क रॉबिन्सन का जब नाम जुड़ा तो उस समय भी फैंस काफी चौंक गये थे। दोनों के बीच की दोस्ती को हमेशा दोस्ती से कुछ ज्यादा ही कहा गया। यहां तक कि उनके ब्रेकअप की खबरें भी मीडिया में काफी समय तक छाई रही।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...