HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. ‘पेगासस जासूसी कांड’ की सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान जज करें जांच : कमलनाथ

‘पेगासस जासूसी कांड’ की सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान जज करें जांच : कमलनाथ

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पेगासस जासूसी कांड को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लोगों के अधिकारों पर इसे अब तक का सबसे बड़ा हमला करार दिया है। उन्होंने कहा है कि अगले 15 दिनों तक पेगासस मुद्दा और उछाला जाएगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पेगासस जासूसी कांड को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लोगों के अधिकारों पर इसे अब तक का सबसे बड़ा हमला करार दिया है। उन्होंने कहा है कि अगले 15 दिनों तक पेगासस मुद्दा और उछाला जाएगा।

पढ़ें :- श्रीराम जन्मभूमि का यह भव्य मंदिर सनातन धर्म के सभी स्थलों के लिए प्रेरणा का एक नया केंद्रबिंदु बनने वाला है : सीएम योगी

कमलनाथ ने कहा कि पेगासस मुद्दे को छिपाने की कोशिश की गई, जो प्रतिबंधित फाइलों के जरिए खुद बाहर आ गए हैं। कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इजरायल दौरे पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जुलाई 2017 में इजरायल गए थे। उन्होंने बताया कि नेताओं और पत्रकारों की जासूसी 2017 से 2018 के बीच ही शुरू हुई है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने Pegasus की लाइसेंसिंग पर सवाल खड़े किया है। कहा कि NOS का कहना है कि वे केवल इसे बड़ी सरकारों को देते हैं। तो कितने Pegasus के लाइसेंस खरीदे गए हैं। सरकार में एक तकनीक समिति है। राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए कानून है. तो क्या पेगासस मोदी सुरक्षा के लिए खरीदे गए थे या राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए।

सरकार बताए कितने सॉफ्टवेयर खरीदे गए?

कमलनाथ ने कहा कि अगर सरकार को इस बारे में जानकारी नहीं है। तो वह यह क्यों नहीं कहते कि उन्होंने कभी कोई सॉफ्टवेयर और लाइसेंस नहीं खरीदा है। उन्होंने मोबाइल फोन कंपनियों के जरिए लाखों लोगों का सर्वे किया है। फ्रांस ने जांच शुरू कर दी है। अन्य देश जल्द जांच शुरू करने वाले हैं। कई सॉफ्टवेयर हैं, क्या अन्य सॉफ्टवेयर भी उन्होंने खरीदे हैं?

पढ़ें :- कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा: स्टेशन पर निर्माणाधीन लिंटर गिरा, 30 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका

सॉफ्टवेयर पर सरकार सुप्रीम कोर्ट में पेश करे हलफनामा

कमलनाथ ने कहा कि मेरी मांग है कि केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दे कि उन्होंने ऐसा कोई साफ्टवेयर नहीं खरीदा है। सीईआरटी ने 2019 में एक संवेदनशील नोट जारी किया था। अगर सरकार हलफनामा देती है कि उन्होंने खरीदा नहीं है तो किसी ने इसे खरीदा होगा? कमलनाथ ने कहा कि हो सकता है कि चीन ने इसे खरीदा हो, लेकिन इससे पहले उन्हें एक हलफनामा देना होगा।

सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज करें केस की जांच

कांग्रेस नेता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज को पेगासस जासूसी कांड की जांच करनी चाहिए। विपक्ष को विश्वास में लेना चाहिए। न्यायाधीश वह होना चाहिए जिसकी पहले से ही जासूसी न की गई हो। अब यह सामने आया है कि उन्होंने कर्नाटक सरकार को गिराने में पेगासिस का इस्तेमाल किया गया है। वे भारतीय मीडिया को दबा सकते हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय मीडिया को नहीं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय पत्रकारों को भी सर्विलांस पर रखा है।

पढ़ें :- Los Angeles Fire: लॉस एंजेलिस में लाख कोशिश के बाद भी आग पर क्यों नहीं पाया जा सका है काबू, सामने आ रही ये बड़ी वजह
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...