देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) 26 अगस्त को यूपी के तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरे के दौरान वह लखनऊ, गोरखपुर व अयोध्या जाएंगे। रामनाथ कोविंद 29 अगस्त को वह अयोध्या (Ayodhya) जाएंगे और फिर इसी दिन वापस दिल्ली लौट जाएंगे।
नई दिल्ली। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) 26 अगस्त को यूपी के तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरे के दौरान वह लखनऊ, गोरखपुर व अयोध्या जाएंगे। रामनाथ कोविंद 29 अगस्त को वह अयोध्या (Ayodhya) जाएंगे और फिर इसी दिन वापस दिल्ली लौट जाएंगे।
राष्ट्रपति प्रेसीडेंशियल ट्रेन (Presidential Presidential Train ) से यूपी आ रहे हैं। 26 अगस्त को वह लखनऊ में डॉ. बाबा भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (Baba Bhimrao Ambedkar University) के दीक्षांत समारोह (convocation) में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ (Babasaheb Bhimrao Ambedkar University Lucknow) का 9वां दीक्षांत समारोह (9th convocation) 26 अगस्त को शाम 4 बजे से आयोजित होना निर्धारित हुआ है। दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद होंगे। समारोह में लगभग 1500 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी।
ऑफ़लाइन कितने गोल्ड मेडलिस्ट (Gold Medalists) व पीएचडी विद्यार्थियों (PhD students) को आमंत्रित करना है। इसकी संख्या भी कोरोना प्रोटोकॉल (corona protocol) को ध्यान में रखते हुए, सभी विद्यार्थियों के सहमति फॉर्म प्राप्त होने के बाद निर्धारित किया जाएगा। विद्यार्थियों को ऑनलाइन सहमति फॉर्म जमा करने के लिए 10 अगस्त तक का समय दिया गया है।