HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 8 ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, सीधे पहुंचाएगी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 8 ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, सीधे पहुंचाएगी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवड़िया को देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से जोड़ने के लिए 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा पीएम मोदी गुजरात में विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट

केवड़िया में ही देश के पहले गृह मंत्री और लौह पुरुष माने जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल विशाल प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (statue of unity) है। यह ट्रेनें केवड़िया (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी) से हजरत निजामुद्दीन (दिल्ली), रीवा, चेन्नई, वाराणसी, दादर, अहमदाबाद, प्रतापनगर को जोड़ेंगी। पीएम मोदी आज ब्राड गेज लाइन और दभोई, चंदोद और केवडि़या के रेलवे स्टेशन के नए भवनों का भी उद्घाटन करेंगे।

केवड़िया रेलवे स्टेशन नई सुविधा

केवड़िया रेलवे स्टेशन नई सुविधाओं से लैस होगा। पीएमओ ने जानकारी देते हुए कहा है कि इन रेलवे स्टेशनों की इमारतों को स्थानीय विशेषताओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। ग्रीन बिल्डिंग सर्टिफिकेशन वाला केवड़िया देश का पहला रेलवे स्टेशन होगा। इस रेल योजना के साथ ही भारतीय रेलवे के मैप पर विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को भी जगह मिल जाएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...