HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Priyanka Gandhi का सीएम योगी पर पलटवार बोलीं- मैं भाई के लिए अपनी जान कर सकती हूं कुर्बान

Priyanka Gandhi का सीएम योगी पर पलटवार बोलीं- मैं भाई के लिए अपनी जान कर सकती हूं कुर्बान

कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने सीएम योगी के एक बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी में संघर्ष है, कांग्रेस में नहीं। यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्वीट का जवाब देते हुये कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को कहा कि वह अपने भाई (राहुल गांधी) के लिये जान दे सकती हैं और उनका भाई भी उनके (प्रियंका गांधी) लिये जान दे सकता है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ । कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने सीएम योगी के एक बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी में संघर्ष है, कांग्रेस में नहीं। यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्वीट का जवाब देते हुये कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को कहा कि वह अपने भाई (राहुल गांधी) के लिये जान दे सकती हैं और उनका भाई भी उनके (प्रियंका गांधी) लिये जान दे सकता है।

पढ़ें :- iPhone 16 सिर्फ 7 मिनट में पहुंच जाएगा आपके घर! लंबी लाइन में लगने की झंझट खत्म

भाई बहन के आपसी विवाद के कारण कांग्रेस के डूबने संबंधी योगी के बयान पर प्रियंका ने मुस्कराते हुये जवाब दिया कि मैं अपने भाई के लिये अपनी जान दे दूंगी और मेरा भाई भी मेरे लिये अपनी जान दे देगा तो विवाद कौन सा? प्रियंका गांधी ने कहा कि योगी जी के मन में विवाद है। भाजपा में जो विवाद है, उसके बारे में कह रहे हैं। जो उनके बीच,मोदी जी और अमित शाह जी के बीच विवाद चल रहा है। बता दें कि सीएम योगी ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा था कि भाई-बहन के आपसी विवाद और वर्चस्व के कारण कांग्रेस डूब जाएगी।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को कहा कि मैं अपने भाई (राहुल गांधी) के लिए अपनी जान कुर्बान कर सकती हूं और वह भी मेरे लिए ऐसा कर सकता है। संघर्ष भाजपा में है, कांग्रेस में नहीं। योगी-मोदी और अमित शाह के बीच हितों का टकराव हो सकता है। बता दें कि हाल ही में उत्तराखंड की टिहरी में सीएम योगी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा था कांग्रेस तो पूरे देश के अंदर डूब रही है। थोड़ा जहां वजूद था भी, वहां पर डुबोने के लिए दोनों भाई बहन पर्याप्त हैं, किसी तीसरे की जरूरत नही पड़ेगी। इसके अलावा उन्होंने जनता से कहा कि इसलिए क्यों उस डूबते हुए जहाज में बैठेंगे। डूबते हुए जहाज में नहीं बैठना चाहिए। उसको उसके हाल में छोड़ देना चाहिए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...