1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कोई न कोई ऐसी बात है जिसे लेकर शायद वह स्वयं घबराए हुए हैं…​प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

कोई न कोई ऐसी बात है जिसे लेकर शायद वह स्वयं घबराए हुए हैं…​प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासत तेज होती जा रही है। इलेक्टोरल बांड को लेकर विपक्षी दलों की तरफ से लगातार सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि, कोई न कोई ऐसी बात है जिसे लेकर शायद वह स्वयं घबराए हुए हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासत तेज होती जा रही है। इलेक्टोरल बांड को लेकर विपक्षी दलों की तरफ से लगातार सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि, कोई न कोई ऐसी बात है जिसे लेकर शायद वह स्वयं घबराए हुए हैं।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की एक और सूची, राजबब्बर को यहां से बनाया प्रत्याशी

प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा कि, इलेक्टोरल बांड (जनता इसे “वसूली रैकेट” कह रही है) पर सुप्रीम कोर्ट के एक निर्णय से घोटालों की परतें खुलती देख जिस ढंग से पत्र लिखवाकर न्यायिक ढांचे को दबाव में लाने की कोशिश की जा रही है और फिर स्वयं प्रधानमंत्री का अखाड़े में उतरकर न्यायपालिका पर नकारात्मक टिप्पणी करना बताता है कि दाल में कुछ ज्यादा ही काला है। और कोई न कोई ऐसी बात है जिसे लेकर शायद वह स्वयं घबराए हुए हैं।

पढ़ें :- पीएम मोदी राहुल गांधी को अपशब्द कहने के बजाए, महंगाई, बेरोजगारी पर फोकस करें, याद रखें सत्ता कभी किसी एक हाथ में नहीं रहती : शरद पवार

इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा कि, राजनीतिक दखलंदाजी से त्रस्त सुप्रीम कोर्ट के जजों का प्रेस कांफ्रेंस करना, जज को राज्यसभा भेजना, जज को प्रत्याशी बनाकर चुनाव में उतारना, जजों की नियुक्ति पर भी नियंत्रण का प्रयास करना और अपने विरुद्ध निर्णय आने पर न्यायपालिका के ऊपर टिप्पणी करना…. क्या मोदी जी की सरकार को एक स्वतंत्र और सशक्त न्यायपालिका मंजूर नहीं है?

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...