HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Priyanka Gandhi : प्रियंका गांधी के स्वागत के लिए  दो KM तक सड़क पर बिछाई गईं गुलाब पंखुड़ियां , लोक कलाकारों ने दी अपनी प्रस्तुति

Priyanka Gandhi : प्रियंका गांधी के स्वागत के लिए  दो KM तक सड़क पर बिछाई गईं गुलाब पंखुड़ियां , लोक कलाकारों ने दी अपनी प्रस्तुति

छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर (Raipur) शहर में हो रहे कांग्रेस के 85 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए शनिवार सुबह कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) रायपुर पहुंचीं।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Priyanka Gandhi : छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर (Raipur) शहर में हो रहे कांग्रेस के 85 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए शनिवार सुबह कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) रायपुर पहुंचीं। प्रियंका गांधी सुबह करीब साढ़े आठ बजे रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचीं। जहां छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।

पढ़ें :- BJP युवाओं को नौकरी दे नहीं सकती, लेकिन परीक्षा फॉर्म पर 18 प्रतिशत GST वसूल कर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रही : प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी के स्वागत में रायपुर विमानतल के सामने लगभग दो किलोमीटर तक सड़क पर कालीन की तरह गुलाब की पंखुड़ियों (Rose Carpet) की मोटी परत बिछाई गई थी। प्रियंका गांधी के स्वागत में दो किलोमीटर दूरी तक सड़क को कालीन की तरह सजाने के लिए छह हजार किलोग्राम से अधिक गुलाब का उपयोग किया गया। वहीं रंगीन पारंपरिक परिधानों में सजे लोक कलाकारों ने भी मार्ग के किनारे एक लंबे मंच पर अपनी प्रस्तुति दी।

नवा रायपुर में 24 से 26 फरवरी तक हो रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में आने वाले नेताओं के स्वागत के लिए विमानतल से अधिवेशन स्थल तक की सड़क को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के रंग-बिरंगे पोस्टरों और होर्डिंग्स से सजाया गया है। होर्डिंग्स में देश को एकजुट करने और प्रेम फैलाने के लिए ‘ भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान प्रचारित संदेश लिखे हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...