कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के बढ़ते मामलों व दवा की कमी पर चिंता व्यक्त की है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इसके इंजेक्शन पर्याप्त संख्या में नि:शुल्क उपलब्ध कराने की अपील की है।
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के बढ़ते मामलों व दवा की कमी पर चिंता व्यक्त की है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इसके इंजेक्शन पर्याप्त संख्या में नि:शुल्क उपलब्ध कराने की अपील की है।
म्यूकोर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) के इंजेक्शन को लेकर गुहार मची हुई है।’दुनिया का दवाखाना’ की उपलब्धि होने के बाद भी हमें इस आपदा में बार-बार दवाइयों की कमी हुई है।
ज़िम्मेदार कौन है?
इंजेक्शन महँगा है, आयुष्मान योजना में कवर नहीं होता।
मोदीजी, कृपया इस दिशा में तुरंत कदम उठाइए। pic.twitter.com/bnc868diy7
पढ़ें :- Indecent Comment Case : पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, आजम खान और एसटी हसन भी हैं आरोपी
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 4, 2021
श्रीमती वाड्रा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री को इस संबंध में पत्र लिख कर कहा कि ब्लैक फंगस के इंजेक्शन के लिए देशभर में लोग गुहार लगा रहे हैं, लेकिन लोगों को इस महामारी के इंजेक्शन उपलब्ध नहीं हैं। इस संबंध में सोशल मीडिया पर आए कुछ वीडियो हृदय द्रवित करने वाली और बहुत पीड़ा पहुंचाने वाली हैं।
उन्होंने कहा कि देश में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या 11 हजार पार कर चुकी है और इसके इलाज के इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हैं। बड़ा संकट यह है कि ब्लैक फंगस बीमारी में मृत्यु दर 50 प्रतिशत होती है।
कांग्रेस महासचिव ने इस महामारी के इलाज वाले इंजेक्शन के महंगे होने पर भी चिंता जताई है। कहा कि इसके इंजेक्शन पर मरीजों का लाखों रुपए खर्च आ रहा है। ब्लैक फंगस का इलाज आयुष्मान योजना के दायरे में भी नहीं आता है, जिससे लोगों को भारी दिक्कत हो रही है। इसलिए मरीजों को यह इंजेक्शन नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाना चाहिए।