सर्दियों के मौसम में कई लोगो को डैंड्रफ और खुजली की दिक्कत होने लगती है। ऐसा अधिक गर्म पानी से बाल धोने की वजह से हो सकता है। क्योंकि स्कैल्प रुखी हो जाती है। इसकी वजह से डैंड्रफ की दिक्कत भी बढ़ती है और स्कैल्प पर खुजली होने लगती है।
सर्दियों के मौसम में कई लोगो को डैंड्रफ और खुजली की दिक्कत होने लगती है। ऐसा अधिक गर्म पानी से बाल धोने की वजह से हो सकता है। क्योंकि स्कैल्प रुखी हो जाती है। इसकी वजह से डैंड्रफ की दिक्कत भी बढ़ती है और स्कैल्प पर खुजली होने लगती है। बालों में डैंड्रफ और खुजली को दूर करने के लिए आज हम आपको कुछ नुस्खे बताने जा रहे है। जिससे आपको दोनो समस्याओं से ही छुटकारा मिल जाता है।
बालों में डैंड्रफ और खुजली को दूर करने के लिए नारियल तेल और नींबू के रस को बराबर मात्रा में मिलाकर इसे हल्का गर्म कर लें। आप अपने बालों के हिसाब से दोनों चीजों का चुनाव कर सकते हैं। इस मिश्रण को हल्का गर्म ही स्कैल्प पर लगाने के बाद एक से डेढ़ घंटा रखें और फिर धोकर सिर साफ कर लें। स्कैल्प से डैंड्रफ और खुजली की दिक्कत कम हो जाएगी।
इसके अलावा डैंड्रफ दूर करने दही का भी इस्तेमाल कर सकती है।इसके लिए एक कटोरी दही को स्कैल्प से लेकर बालों के सिरों तक लगाएं। इसे पूरे बालों पर अच्छे से मलने के बाद 20 से 25 मिनट लगाकर रखें और फिर सिर धोकर साफ कर लें। दही से स्कैल्प की अच्छी सफाई हो जाती है और इसीलिए इसे डैंड्रफ का रामबाण इलाज भी कहा जाता है।
बालों में डैंड्रफ और खुजली को दूर करने के लिए सेब के सिरका के इस्तेमाल कर सकती है। इसके लिए एक कप पानी में दो से तीन चम्मच सेब का सिरका लें और इसे स्कैल्प पर लगा लें। इस मिश्रण को सिर पर लगाने के लिए रूई का इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसे 20 से 25 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें। सेब के सिरके में एसेटिक एसिड होता है, एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों के साथ-साथ यह एंटी-ऑक्सीडेंट्स का भी अच्छा स्त्रोत होता है। स्कैल्प पर हफ्ते में 2 बार इस मिश्रण को लगाने पर डैंड्रफ की दिक्कत से छुटकारा मिल जाता है और स्कैल्प पर खुजली नहीं होती है।
डैंड्रफ के रामबाण नुस्खों में नीम के पत्ते भी शामिल हैं। नीम के पत्तों में एंटीबायोटिक गुण होते हैं। ये पत्ते एंटीबैक्टीरियल गुणों से भी भरपूर हैं और इनके इस्तेमाल से स्कैल्प की एक नहीं बल्कि कई दिक्कतें दूर हो जाती हैं। इस्तेमाल के लिए नीम के पत्तों को पानी में उबालें और इस पानी को ठंडा करके इससे सिर धो लें। रूसी हटने लगती है।