HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. River Indie ई-स्कूटर का प्रॉडक्शन शुरू, अगले महीने से होगी डिलीवरी

River Indie ई-स्कूटर का प्रॉडक्शन शुरू, अगले महीने से होगी डिलीवरी

River Indie E-Scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता रिवर ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर रिवर इंडी (River Indie) का प्रॉडक्शन शुरू कर दिया है। इसको साल की शुरुआत में 1.25 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया था। कंपनी ने कहा है कि रिवर इंडी (River Indie) की डिलीवरी इसी साल सितंबर में शुरू की जाएगी।

By Abhimanyu 
Updated Date

River Indie E-Scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता रिवर ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर रिवर इंडी (River Indie) का प्रॉडक्शन शुरू कर दिया है। इसको साल की शुरुआत में 1.25 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया था। कंपनी ने कहा है कि रिवर इंडी (River Indie) की डिलीवरी इसी साल सितंबर में शुरू की जाएगी।

पढ़ें :- Honda Elevate Black Edition : भारत में लॉन्च किया गया होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन , जानें कीमत और फीचर्स

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेंगलुरु में होसकोटे स्थित कंपनी के रिवर इंडी (River Indie) इलेक्ट्रिक स्कूटर की पहली यूनिट बनकर बाहर आई है। कंपनी ने बताया है कि वह हर साल इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की 1,00,000 यूनिट बना सकती है। रफ एंड टफ के तौर पर पेश किया गया यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कम्यूटिंग के अलावा सामान की ढुलाई में भी काम आ सकता है।

कंपनी की ओर से रिवर इंडी (River Indie) इलेक्ट्रिक स्कूटर को ‘स्कूटरों का एसयूवी’ भी कहा जाता है, क्योंकि इसका साइज साधारण इलेक्ट्रिक स्कूटरों से बड़ा है।इसके फ्रेम को मजबूत बनाया है और स्कूटर डिजाइन का काफी मस्कुलर दिखता है। इसमें बेहद यूनिक डबल पॉड एलईडी हेडलाइट सेटअप दिया गया है। इसमें बाइक की तरह टर्न इंडिकेटर, ड्यूल पॉड एलईडी हेडलाइट और फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिए गए हैं। बैठने के लिए आरामदायक लंबी और चौड़ी सीट भी है।

रिवर इंडी में 14-इंच के बड़े अलॉय व्हील्स, 43-लीटर का स्टोरेज स्पेस, यूएसबी चार्जिंग सॉकेट और फुल डिजिटल डिस्प्ले जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इसमें कंपनी ने 4kW क्षमता की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है जोकि स्कूटर के फ्लोरबोर्ड में पूरी तरह फिक्स है और इसे निकाला नहीं सकते। फुल चार्ज पर यह स्कूटर 120 किलोमीटर की रेंज आसानी से दे सकता है।

स्कूटर की बैटरी को 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में पूरे 5 घंटे लगते हैं। इसमें लगा इलेक्ट्रिक मोटर 26 एनएम की टॉर्क जनरेट करता है जो कि एक 350 सीसी की बाइक जितना है।

पढ़ें :- Jeep Meridian Limited (O) AT 4x4 : जीप मेरिडियन लिमिटेड (O) AT 4x4 लॉन्च हुई , जानें विशेष एक्सेसरीज और कीमत

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...