PRS Oberoi Passed Away: ओबेरॉय ग्रुप (Oberoi Group) के मुखिया पृथ्वी राज सिंह ओबेरॉय (Prithvi Raj Singh Oberoi) का आज मंगलवार सुबह 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया। भारत के होटल इंडस्ट्रीज की सूरत बदलने वाले पीआरएस ओबेरॉय होटल्स के संरक्षक थे, जिन्हें 'Biki' के नाम से जाना जाता है। देश के प्रति ओबेरॉय की असाधारण सेवा के लिए 2008 में उन्हें भारत के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण (Padma Vibhushan) से सम्मानित किया गया था।
PRS Oberoi Passed Away: ओबेरॉय ग्रुप (Oberoi Group) के मुखिया पृथ्वी राज सिंह ओबेरॉय (Prithvi Raj Singh Oberoi) का आज मंगलवार सुबह 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया। भारत के होटल इंडस्ट्रीज की सूरत बदलने वाले पीआरएस ओबेरॉय होटल्स के संरक्षक थे, जिन्हें ‘Biki’ के नाम से जाना जाता है। देश के प्रति ओबेरॉय की असाधारण सेवा के लिए 2008 में उन्हें भारत के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण (Padma Vibhushan) से सम्मानित किया गया था।
बता दें कि पीआरएस ओबेरॉय ने 2022 में ईआईएच लिमिटेड (EIH Limited) के कार्यकारी अध्यक्ष और ईआईएच एसोसिएटेड होटल्स लिमिटेड (EIH Associated Hotels Limited) के चेयरमैन के रूप में अपने पद छोड़ दिए थे। बताया जा रहा है कि ओबेरॉय का अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे भागवंती ओबेरॉय चैरिटेबल ट्रस्ट, ओबेरॉय फार्म, कापसहेड़ा में किया जाएगा। वहीं, उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभाएं ओबेरॉय होटलों और कॉर्पोरेट कार्यालय में आयोजित की जाएंगी।
ओबेरॉय समूह के प्रबंध निदेशक और सीईओ विक्रम और ईआईएच लिमिटेड के अध्यक्ष और निदेशक अर्जुन ओबेरॉय (Arjun Oberoi) ने संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हमारे प्रिय लीडर ओबेरॉय ग्रुप के एमेरिटस चेयरमैन श्री पीआरएस का निधन ओबेरॉय समूह और भारत और विदेशों में आतिथ्य उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण क्षति है। वे एक दूरदर्शी नेता थे, जिनके अटूट समर्पण और उत्कृष्टता के प्रति जुनून ने ओबेरॉय समूह और हमारे होटलों को विश्व स्तर पर सर्वश्रेष्ठ होटलों में पहचान दिलाई।