1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Punjab Election 2022: कैप्टन ने 22 प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, पटियाला शहरी से चुनाव लड़ेंगे पूर्व सीएम

Punjab Election 2022: कैप्टन ने 22 प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, पटियाला शहरी से चुनाव लड़ेंगे पूर्व सीएम

Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) के चीफ और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 22 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। दरअसल, भाजपा से गठबंधन करके कैप्टन चुनावी मैदान में उतर रहे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) के चीफ और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 22 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। दरअसल, भाजपा से गठबंधन करके कैप्टन चुनावी मैदान में उतर रहे हैं।

पढ़ें :- India vs South Africa 1st T20: बारिश ने डाला खलल, टॉस में हो रही देरी 

गठबंधन में अमरिंदर सिंह को 38 सीटें मिलीं हैं। पार्टी ने इस बार नौ जट्ट सिख, चार दलित, तीन ओबीसी, पांच हिंदू और एक महिला को टिकट दी है। वहीं, इस दौरान कैप्टन ने नवजोत सिंह सिद्धू पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि, सिद्धू अगर चुनावी मैदान में उतरते हैं तो उनको जीतने नहीं देंगे।

सिद्धू पूरी तरह से अक्षम आदमी हैं। उन्होंने कहा, सिद्धू कुछ नहीं हैं, वे सब समय बर्बादी हैं। गौरतलब है कि, पंजाब चुनाव से ठीक पहले ही कैप्टन ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर अपनी पार्टी बनाई। इसके बाद भाजपा से गठबंधन करके चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...