Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के करीब आते ही कांग्रेस (Congress) पार्टी फिर से प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) को जोड़ने का मन बना लिया है। पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में काफी दिनों से घमासान चल रहा है। इन सबके बीच सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) ने इस बात की पुष्टि की है कि आलाकमान ने उन्हें प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) से चुनावी रणनीति साझा करने की हरी झंडी दे दी है।
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के करीब आते ही कांग्रेस (Congress) पार्टी फिर से प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) को जोड़ने का मन बना लिया है। पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में काफी दिनों से घमासान चल रहा है। इन सबके बीच सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) ने इस बात की पुष्टि की है कि आलाकमान ने उन्हें प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) से चुनावी रणनीति साझा करने की हरी झंडी दे दी है।
अगर ऐसे में प्रशांत किशारे (Prashant Kishor) कांग्रेस के लिए फिर से चुनावी रणनीति बनाने के लिए तैयार होते हैं तो उनकी वापसी एक बार फिर रणनीतिकार के रूप में होगी। मीडिया रिपोर्ट की माने तो सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) ने कहा कि पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के प्रभारी हरीश चौधरी (Harish Chowdhary) ने आगमी चुनाव के मद्देनजर प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) से रणनीति साझा करने की सलाह दी है।
दरअसल, कांग्रेस (Congress) में काफी दिनों से आंतरिक कलह चल रही है। इस कारण कांग्रेस हाईकमान पंजाब चुनाव को लेकर सक्रिय हो रही है। लिहाजा, चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) किसानों, नौवजवानों को लेकर कई ऐलान कर चुके हैं। दरअसल, तीन कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध चल रहा है। वहीं, किसानों के समर्थन में कांग्रेस है। पंजाब में किसानों के लिए कांग्रेस कई योजनाएं ला रही है। चुनाव से पहले कांग्रेस सबको रिझाने की कोशिश कर रही है।
सिद्धू भी कर रहे अपनी ही पार्टी पर हमला
बता दें कि, नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद भी वो लगातार अपनी पार्टी के नेताओं पर हमले बोल रहे हैं। कैप्टन अमरिंद सिंह के बाद वो अब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधने लगे हैं। आए दिन पार्टी हाईकामन को पत्र लिखकर वो चन्नी पर हमले करते रहते हैं।