पंजाब (Punjab) में प्रचंड बहुमत से सत्ता में वापसी करने वाली आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली सरकार की तर्ज पर ही पंजाब की भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Sarkar) ने भी काम करना शुरू कर दिया है। अब पंजाब के लोगों के लिए राशन की डोर स्टेप डिलीवरी शुरू करने का निर्णय लिया है।
चंडीगढ़। पंजाब (Punjab) में प्रचंड बहुमत से सत्ता में वापसी करने वाली आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली सरकार की तर्ज पर ही पंजाब की भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Sarkar) ने भी काम करना शुरू कर दिया है। अब पंजाब के लोगों के लिए राशन की डोर स्टेप डिलीवरी शुरू करने का निर्णय लिया है।
आज़ादी के 75 साल बाद भी हमारे लोग कतारों में खड़े हैं। आज हम ये सिस्टम बदलने जा रहे हैं।
अब हमारी बुजुर्ग माताओं को राशन के लिए घंटो लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। किसी को अपनी दिहाड़ी नहीं छोड़नी पड़ेगी।
आज मैंने फैसला लिया है कि आपकी सरकार आपके घर राशन पहुंचाएगी। pic.twitter.com/GxgCcCDfPw
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) March 28, 2022
पढ़ें :- यूपी ,पंजाब और केरल में उपचुनाव की तारीख बदली, अब 13 की जगह 20 नवंबर को होगी वोटिंग
इस योजना का ऐलान करते हुए सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि हमारे अधिकारी आपको फोन कर पूछंगे की आप किस समय घर पर हैं, जिसके बाद वो आपके घर राशन पहुंचाएंगे। सीएम ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘आज़ादी के 75 साल बाद भी हमारे लोग कतारों में खड़े हैं। आज हम ये सिस्टम बदलने जा रहे हैं। अब हमारी बुजुर्ग माताओं को राशन के लिए घंटो लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। किसी को अपनी दिहाड़ी नहीं छोड़नी पड़ेगी। आज मैंने फैसला लिया है कि आपकी सरकार आपके घर राशन पहुंचाएगी।’
बता दें कि, इससे पहले पंजाब के सीएम ने कई बड़े फैसले लिए हैं। पंजाब में एंटी करप्शन हेल्पलाइन शुरू करने के साथ ही विधायकों की पेंशन को लेकर बड़ा निर्णय था।