HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Rafael Nadal Retirement: स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने किया संन्यास का ऐलान; 22 बार रहे ग्रैंड स्लैम चैम्पियन

Rafael Nadal Retirement: स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने किया संन्यास का ऐलान; 22 बार रहे ग्रैंड स्लैम चैम्पियन

Rafael Nadal Retirement: स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी और 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके राफेल नडाल ने आज (10 अक्टूबर) को संन्यास का ऐलान कर दिया है। नडाल आखिरी बार इस साल नवंबर में मालागा में होने वाला डेविस कप फाइनल में खेलते हुए नजर आएंगे। 38 साल के स्पेनिश स्टार ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी।

By Abhimanyu 
Updated Date

Rafael Nadal Retirement: स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी और 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने आज (10 अक्टूबर) को संन्यास का ऐलान कर दिया है। नडाल आखिरी बार इस साल नवंबर में मालागा में होने वाला डेविस कप फाइनल में खेलते हुए नजर आएंगे। 38 साल के स्पेनिश स्टार ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी।

पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट

नडाल (Rafael Nadal) की गिनती दुनिया के अब तक महानतम टेनिस खिलाड़ियों में होती है। लेकिन वह पिछले कुछ वर्षों से चोट की समस्या से झेल रहे थे। उन्होंने इस साल की शुरुआत में पेरिस ओलंपिक के बाद से कोई मैच नहीं खेला है। वह, नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले टेनिस स्टार हैं, जिनके नाम 24 खिताब हैं।

पढ़ें :- अब BSNL, Jio, Airtel और Vi यूजर्स को हर सप्ताह सुनने को मिलेगी नई कॉलर ट्यून,DoT ने दिया ये आदेश

राफेल नडाल ने एक्स पोस्ट में वीडियो जारी कर कहा कि इस जीवन में हर चीज की शुरुआत और अंत होता है और उन्हें लगता है कि यह उस करियर को समाप्त करने का सही समय है जो उनकी कल्पना से कहीं अधिक लंबा और सफल रहा है। उन्होंने कहा कि वह बहुत उत्साहित हैं कि उनका आखिरी टूर्नामेंट डेविस कप का फाइनल होगा, जिसमें वह अपने देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...