केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को समन भेजकर रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। इसके बाद से आम आदमी पार्टी (AAP) लगातार केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर हमलावर हो गई है।
नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को समन भेजकर रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। इसके बाद से आम आदमी पार्टी (AAP) लगातार केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर हमलावर हो गई है।
कंस को पता था कि कृष्ण ही उसका वध करेंगे
वैसे ही BJP को पता है कि केजरीवाल ही BJP का अंत करेंगे
इसलिए BJP Kejriwal जी का राजनीतिक वध करने का प्रयास कर रही है
जैसे कंस,कृष्ण जी का बाल बांका नहीं कर पाया
BJP भी केजरीवाल को कुछ नहीं कर पाएगीपढ़ें :- एक है तो ‘सेफ’ हैं, मोदी है तो मुमकिन हैं...महाराष्ट्र में महायुति को प्रचंड बहुमत मिलने पर बोले देवेन्द्र फडणवीस
–@raghav_chadha #CorruptPradhanMantri pic.twitter.com/pfYDVzxMWl
— AAP (@AamAadmiParty) April 15, 2023
इसी कड़ी में आप सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी की तुलना कंस से करते हुए कहा कि जिस तरह कंस को पता था कि श्री कृष्ण उसका वध करेंगे और उसने श्री कृष्ण के खिलाफ साजिशें करी, लेकिन उनका बाल भी बांका न कर पाया। उसी तरह बीजेपी जानती है कि उसका अंत केजरीवाल के हाथों होगा। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ सीबीआई (CBI) का नोटिस बीजेपी के डर और बौखलाहट का संकेत है। साथ ही सांसद ने केजरीवाल की तुलना राष्ट्रपिता से करते हुए कहा कि वो आज के महात्मा गांधी हैं।
यही वजह है कि बीजेपी के नेता आप का राजनैतिक वध करना चाहती है, लेकिन वो केजरीवाल का बाल भी बांका नहीं कर सकते हैं। आम आदमी पार्टी के लोग उस मिटटी के नहीं बने हैं जो बीजेपी वालों से डर जाएंगे। आप आंदोलन के कोख से जन्मी पार्टी है। सीएम केजरीवाल उस फौलाद का नाम है जो तुम्हरी ईडी-सीबीआई (CBI) से नहीं डरता। जब यह शराब नीति पंजाब में लागू हुआ तो वहां का राजस्व 40 फीसदी बढ़ गया। इससे पता चल गया कि खोट बीजेपी में है।
सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि केजरीवाल ने बीजेपी वालों की नींद उड़ा रखी है। दिन रात उनके सपनों में बस केजरीवाल आते हैं और उन्हें नींद में डराते हैं। सीबीआई (CBI) का समन बीजेपी का केजरीवाल फोबिया का प्रतीक है। उन्होंने ये भी लिखा है कि आप के लोग सीबीआई और ईडी से नहीं डरते। उन्होंने कहा कि बीजेपी को यह समझने की जरूरत है कि उनके हथकंडे का का जवाब आप वाले ही दे सकते हैं।