HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. कुणाल कामरा विवाद में राहुल गांधी भी आए लपेटे में; CM फडणवीस ने दोनों को लेकर कह दी बड़ी बात

कुणाल कामरा विवाद में राहुल गांधी भी आए लपेटे में; CM फडणवीस ने दोनों को लेकर कह दी बड़ी बात

Kunal Kamra-Eknath Shinde controversy: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एक शो के दौरान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर 'गद्दार' शब्द के जरिए कटाक्ष किया था। अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कामरा की टिप्पणी से नाराज शिंदे समर्थकों ने रविवार को मुंबई के खार इलाके में एक होटल में तोड़फोड़ की, जहां कामरा के शो की शूटिंग की गई थी। वहीं, अब कॉमेडियन के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज कर ली गयी है। इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कुणाल कामरा को माफ़ी मांगनी चाहिए। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

By Abhimanyu 
Updated Date

Kunal Kamra-Eknath Shinde controversy: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एक शो के दौरान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर ‘गद्दार’ शब्द के जरिए कटाक्ष किया था। अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कामरा की टिप्पणी से नाराज शिंदे समर्थकों ने रविवार को मुंबई के खार इलाके में एक होटल में तोड़फोड़ की, जहां कामरा के शो की शूटिंग की गई थी। वहीं, अब कॉमेडियन के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज कर ली गयी है। इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कुणाल कामरा को माफ़ी मांगनी चाहिए। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पढ़ें :- राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर जाकर पहलगाम हमले के घायलों से मुलाकात की लेकिन मोदी जी न तो सर्वदलीय बैठक में पहुंचे और न ही कश्मीर गए : खरगे

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा, “स्टैंड-अप कॉमेडी करने की आज़ादी है, लेकिन वह जो चाहे बोल नहीं सकते। महाराष्ट्र की जनता ने तय कर लिया है कि गद्दार कौन है। कुणाल कामरा को माफ़ी मांगनी चाहिए। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कॉमेडी करने का अधिकार है, लेकिन अगर यह जानबूझकर हमारे उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है, तो यह ठीक नहीं है।” इस दौरान सीएम ने कामरा की ओर से संविधान की किताब पोस्ट करने को लेकर पर भी प्रतिक्रिया दी।

सीएम फडणवीस ने कहा, ‘कुणाल कामरा ने राहुल गांधी द्वारा दिखाई गई वही लाल संविधान की किताब पोस्ट की है। दोनों ने संविधान नहीं पढ़ा है। संविधान हमें अभिव्यक्ति की आज़ादी देता है, लेकिन इसकी सीमाएँ हैं। लोगों ने 2024 के विधानसभा चुनावों में हमें वोट दिया और समर्थन दिया। जो देशद्रोही थे, उन्हें लोगों ने घर भेज दिया। लोगों ने बालासाहेब ठाकरे के जनादेश और विचारधारा का अपमान करने वालों को उनकी जगह दिखा दी।”

उन्होंने आगे कहा, ‘कोई हास्य पैदा कर सकता है, लेकिन अपमानजनक बयान देना स्वीकार नहीं किया जा सकता। कोई दूसरों की स्वतंत्रता और विचारधारा का अतिक्रमण नहीं कर सकता। इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के रूप में उचित नहीं ठहराया जा सकता।’ बता दें कि कुणाल कामरा की विवादित टिप्पणी के बाद शिंदे समर्थक कॉमेडियन से माफी की मांग कर रहे हैं। शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक मुरजी पटेल ने धमकी दी है कि वे दो दिनों के भीतर एकनाथ शिंदे से माफी मांगें अन्यथा शिवसैनिक उन्हें मुंबई में स्वतंत्र रूप से घूमने नहीं देंगे।

पढ़ें :- राहुल गांधी ने श्रीनगर में दहाड़े, कहा- आतंकी कुछ भी कर लें, हम उन्हें हरा देंगे
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...