HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. राजनीति
  3. किसान आंदोलन: राहुल गांधी संग प्रियंका का मोदी सरकार पर निशाना, पूछा ये सवाल

किसान आंदोलन: राहुल गांधी संग प्रियंका का मोदी सरकार पर निशाना, पूछा ये सवाल

By Manali Rastogi 
Updated Date

किसान पिछले दो महीनों से नए कृषि कानूनों को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में आंदोलन कर रहे हैं। इसी क्रम में दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली थी, जिसकी वजह से बढ़ी हिंसा के बाद यहां दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। यही नहीं, दिल्ली पुलिस ने सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर कटीली तारों और कंक्रीट से दीवार बना दी है। साथ ही, जमीन में नुकीले सरिये भी गाड़ दिए गए हैं। ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि यहां ट्रैक्टर प्रवेश ना कर सकें।

पढ़ें :- गौतम अडानी को एक और बड़ा झटका, केन्या ने अडानी ग्रुप के साथ हुए समझौते को किया रद्द

पढ़ें :- दिल्ली में केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के ऑफिस आने के समय में किया बदलाव, जानिए कारण

इसकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में तस्वीर साझा करते हुए गांधी ने लिखा, ‘भारत सरकार, आप पुल बनाईए, दिवार नहीं।’ इस ट्वीट के जरिए राहुल गांधी मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए नजर आए। राहुल के अलावा उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी एक ट्वीट किया है। एक वीडियो शेयर करते हुए प्रियंका ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री जी, अपने किसानों से ही युद्ध?’

बता दें, दिल्ली पुलिस ने चार लेयर की बैरीकेडिंग की है। लोहे के बैरिकेड पहली लेयर में शामिल हैं, जबकि सीमेंट के जर्सी बैरियर में रोड़ी भरकर उससे दूसरी लेयर बनाई गई है। तीसरी लेयर में कंक्रीट की तीन फुट चौड़ी और चार फुट ऊंची दीवार बनाई गई है। वहीं, चौथी लेयर की बात करें तो ट्रकों में मिट्टी भरकर उन्हें खड़ा किया गया है। इसके बाद दिल्ली पुलिस के साथ जवान भी तैनात हैं।

पढ़ें :- सिपाही भर्ती परिणाम: सीएम योगी ने उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दी बधाई, कहा-यूपी निष्पक्षता और ईमानदारी के नित नए मानक स्थापित कर रहा

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...