किसान पिछले दो महीनों से नए कृषि कानूनों को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में आंदोलन कर रहे हैं। इसी क्रम में दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली थी, जिसकी वजह से बढ़ी हिंसा के बाद यहां दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। यही नहीं, दिल्ली पुलिस ने सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर कटीली तारों और कंक्रीट से दीवार बना दी है। साथ ही, जमीन में नुकीले सरिये भी गाड़ दिए गए हैं। ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि यहां ट्रैक्टर प्रवेश ना कर सकें।
GOI,
Build bridges, not walls! pic.twitter.com/C7gXKsUJAi
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 2, 2021
इसकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में तस्वीर साझा करते हुए गांधी ने लिखा, ‘भारत सरकार, आप पुल बनाईए, दिवार नहीं।’ इस ट्वीट के जरिए राहुल गांधी मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए नजर आए। राहुल के अलावा उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी एक ट्वीट किया है। एक वीडियो शेयर करते हुए प्रियंका ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री जी, अपने किसानों से ही युद्ध?’
प्रधानमंत्री जी, अपने किसानों से ही युद्ध? pic.twitter.com/gn2P90danm
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 2, 2021
बता दें, दिल्ली पुलिस ने चार लेयर की बैरीकेडिंग की है। लोहे के बैरिकेड पहली लेयर में शामिल हैं, जबकि सीमेंट के जर्सी बैरियर में रोड़ी भरकर उससे दूसरी लेयर बनाई गई है। तीसरी लेयर में कंक्रीट की तीन फुट चौड़ी और चार फुट ऊंची दीवार बनाई गई है। वहीं, चौथी लेयर की बात करें तो ट्रकों में मिट्टी भरकर उन्हें खड़ा किया गया है। इसके बाद दिल्ली पुलिस के साथ जवान भी तैनात हैं।