HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. राहुल गांधी ने GST की व्याख्या (गृहस्थी सर्वनाश टैक्स), तंज कसा- कम बनाओ, कम खाओ, जुमलों के तड़के से भूख मिटाओ

राहुल गांधी ने GST की व्याख्या (गृहस्थी सर्वनाश टैक्स), तंज कसा- कम बनाओ, कम खाओ, जुमलों के तड़के से भूख मिटाओ

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को एक बार फिर महंगाई से जूझती जनता के समर्थन में ट्वीट किया है। इसके साथ ही केंद्र की मोदी सरकार के तरफ से खाद्यय पदा​​र्थों पर लगाई जीएसटी पर तंज कसते हुए बड़ा हमला बोला है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को एक बार फिर महंगाई से जूझती जनता के समर्थन में ट्वीट किया है। इसके साथ ही केंद्र की मोदी सरकार के तरफ से खाद्यय पदा​​र्थों पर लगाई जीएसटी पर तंज कसते हुए बड़ा हमला बोला है।

पढ़ें :- iPhone 16 Price Cut : कुछ ही महीनों में आईफोन 16 हुआ सस्ता! चेक करें लेटेस्ट प्राइस

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि महंगाई से जूझती जनता के लिए ‘गब्बर’ की रेसिपी। उन्होंने कहा कि कम बनाओ, कम खाओ, जुमलों के तड़के से भूख मिटाओ।

राहुल गांधी ने कहा कि ‘मित्रों’ की अनकही बातें तक सुनने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब जनता की बात सुननी भी होगी और ये GST वापस लेना भी होगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...