कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को एक बार फिर महंगाई से जूझती जनता के समर्थन में ट्वीट किया है। इसके साथ ही केंद्र की मोदी सरकार के तरफ से खाद्यय पदार्थों पर लगाई जीएसटी पर तंज कसते हुए बड़ा हमला बोला है।
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को एक बार फिर महंगाई से जूझती जनता के समर्थन में ट्वीट किया है। इसके साथ ही केंद्र की मोदी सरकार के तरफ से खाद्यय पदार्थों पर लगाई जीएसटी पर तंज कसते हुए बड़ा हमला बोला है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि महंगाई से जूझती जनता के लिए ‘गब्बर’ की रेसिपी। उन्होंने कहा कि कम बनाओ, कम खाओ, जुमलों के तड़के से भूख मिटाओ।
महंगाई से जूझती जनता के लिए 'गब्बर' की रेसिपी:
कम बनाओ, कम खाओ, जुमलों के तड़के से भूख मिटाओ।
'मित्रों' की अनकही बातें तक सुनने वाले प्रधानमंत्री को अब जनता की बात सुननी भी होगी और ये GST वापस लेना भी होगा। pic.twitter.com/rsOia8Gwie
पढ़ें :- UPPSC PCS Pre exam 2024 Date :लोकसेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा की नई तारीख घोषित, एक ही दिन होगा एग्जाम
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 20, 2022
राहुल गांधी ने कहा कि ‘मित्रों’ की अनकही बातें तक सुनने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब जनता की बात सुननी भी होगी और ये GST वापस लेना भी होगा।