1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राहुल गांधी ने नौ साल के बच्चे के हौसले को दी उड़ान, पायलट बनने की जताई थी इच्छा

राहुल गांधी ने नौ साल के बच्चे के हौसले को दी उड़ान, पायलट बनने की जताई थी इच्छा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राहुल गांधी एक नौ साल के बच्चे के हौसले को उड़ान देते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने बच्चे के सपने को सच करने के लिए पहला कदम उठाया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राहुल गांधी एक नौ साल के बच्चे के हौसले को उड़ान देते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने बच्चे के सपने को सच करने के लिए पहला कदम उठाया है।

पढ़ें :- देश में जिस तरह से कोरोना फैला था, उसी तरह नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी फैला दी : राहुल गांधी

दरअसल, राहुल गांधी हाल में ही नौ वर्षीय अद्वैत से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने बच्चे सपना और आकांक्षाओं के बारे में पूछा। इस पर बच्चे ने कहा कि वह आगे चलकर पायलट बनेगा। अद्वैत के सपने की जानकारी होते हुए राहुल गांधी ने उसे विमान की यात्रा कराई और विमान चलाने को लेकर भी कुछ बाते बताई।

इसका वीडियो राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पर साझा किया है, जो खूब वायरल हो रहा है। राहुल गांधी ने वी​डियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है कि, कोई सपना बहुत बड़ा नहीं है। हमने अद्वैत के सपने को सच करने के लिए पहला कदम उठाया है।

अब यह हमारा कर्तव्य है कि हम एक समाज और एक ऐसा ढांचा तैयार करें जो उसे हर मौका दे। बता दें कि राहुल गांधी को केरल के कन्नूर जिले के इर्वती में अद्वैत और उसके माता-पिता से मिलने का मौका मिला। वह राज्य में दो दिवसीय अभियान यात्रा पर थे।

 

पढ़ें :- Loksabha Election 2024: कौशांबी में BSP ने उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां, जनता को बांटे पैसे, वीडियो वायरल
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...