1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Rahul Gandhi ने कहा- BJP-RSS के कंट्रोल में हैं सारी संस्थाएं,आज लोकतंत्र की हो रही है मौत

Rahul Gandhi ने कहा- BJP-RSS के कंट्रोल में हैं सारी संस्थाएं,आज लोकतंत्र की हो रही है मौत

कांग्रेस नेता राहुत गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र सरकार पर विपक्ष को संस्थाओं के जरिए बर्बाद करने का आरोप लगाया है। पार्टी के महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ प्रस्तावित प्रदर्शन से पहले उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष संस्थाओं के माध्यम से ही लड़ता है। आज उन्हें बर्बाद किया जा रहा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुत गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र सरकार पर विपक्ष को संस्थाओं के जरिए बर्बाद करने का आरोप लगाया है। पार्टी के महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ प्रस्तावित प्रदर्शन से पहले उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष संस्थाओं के माध्यम से ही लड़ता है। आज उन्हें बर्बाद किया जा रहा है। ये सभी संस्थान फिलहाल सरकार को समर्थन दे रहे हैं। इसकी वजह यह है कि सरकार ने यहां अपने लोगों को बिठा रखा है।

पढ़ें :- देश में जिस तरह से कोरोना फैला था, उसी तरह नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी फैला दी : राहुल गांधी

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि देश का कोई भी संस्थान आज स्वतंत्र नहीं है। उन पर आरएसएस-बीजेपी का कंट्रोल है। हम एक राजनीतिक दल से नहीं लड़ रहे हैं बल्कि हिन्दुस्तान के पूरे इन्फ्रास्ट्रक्चर से लड़ रहे हैं। अगर कोई दूसरे राजनीतिक दल को सपोर्ट करना चाहे तो उसके पीछे ईडी लगा दी जाती है और उसे डराया धमकाया जाता है। यही वजह है कि विपक्ष के मजबूती से खड़े होने के बाद भी बहुत असर नहीं दिख रहा है।

जो 70 साल में बनाया, उसे आठ साल में खत्म कर दिया

कांग्रेस नेता ने कहा कि अब यह वक्त है कि जनता ही आगे आए। ऐसा माहौल बन गया है कि खड़गे को संसद सत्र के बीच से ही ईडी ने पूछताछ के लिए बुला लिया। राहुल ने कहा कि लोकतंत्र की मौत हो रही है। जो इस देश ने 70 साल में बनाया उसे आठ साल में खत्म कर दिया गया। आज देश में लोकतंत्र नहीं है।

बड़े उद्योगपतियों के हित में काम कर रही सरकार

पढ़ें :- जयराम रमेश बोले- 'दक्षिण में साफ और उत्तर में हाफ हो जाएगी भाजपा', कमजोर वर्ग को हम बनाना चाहते हैं सशक्त

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि आज चार लोगों की तानाशाही है। पूरा देश इसे जानता है। हम महंगाई, बेरोजगारी, समाज में हिंसा की स्थिति का मुद्दा उठाना चाहते हैं। हमें संसद के बाहर और भीतर बोलने नहीं दिया जाता है। सरकार दो-तीन बड़े उद्योगपतियों के हित में काम कर रही है।

प्रधानमंत्री आवास का घेराव करने की तैयारी

कांग्रेस महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आज राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेगी जिसके तहत कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्यों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की प्रधानमंत्री आवास का श्घेराव करनेश् की योजना है। मुख्य विपक्षी दल के अनुसार, कांग्रेस के लोकसभा और राज्यसभा सदस्य संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालेंगे। उधर, दिल्ली पुलिस ने नई दिल्ली जिले में निषेधाज्ञा लागू होने का हवाला देते हुए शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस को प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...