कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पहलवान विनेश फोगाट (Wrestler Vinesh Phogat) के अर्जुन और खेल रत्न पुरस्कार (Arjuna and Khel Ratna Awards) लौटाने के फैसले पर रविवार को बड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर लिखा कि ‘देश की हर बेटी के लिए आत्मसम्मान पहले, अन्य कोई भी पदक या सम्मान उसके बाद।
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पहलवान विनेश फोगाट (Wrestler Vinesh Phogat) के अर्जुन और खेल रत्न पुरस्कार (Arjuna and Khel Ratna Awards) लौटाने के फैसले पर रविवार को बड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर लिखा कि ‘देश की हर बेटी के लिए आत्मसम्मान पहले, अन्य कोई भी पदक या सम्मान उसके बाद। कई विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता विनेश फोगाट (World Championship medalist Vinesh Phogat) ने शनिवार को अपना खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार (Arjuna and Khel Ratna Awards) लौटा दिया है। वह इसके लिए प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) जाना चाहती थीं, लेकिन दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद उन्होंने अपने दोनों पुरस्कार कर्तव्य पथ के बीच में रख दिया।
देश की हर बेटी के लिये आत्मसम्मान पहले है, अन्य कोई भी पदक या सम्मान उसके बाद।
आज क्या एक ‘घोषित बाहुबली’ से मिलने वाले ‘राजनीतिक फायदे’ की कीमत इन बहादुर बेटियों के आंसुओं से अधिक हो गई?
प्रधानमंत्री राष्ट्र का अभिभावक होता है, उसकी ऐसी निष्ठुरता देख पीड़ा होती है। pic.twitter.com/XpoU6mY1w9
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 31, 2023
पढ़ें :- अब यादों में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, यमुना में विसर्जित हुईं अस्थियां
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के तरफ से सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह विनेश फोगाट अपने पुरस्कार हाथ में लेकर पहुंचती हैं और कर्तव्य पथ पर उन्हें रख देती हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज क्या एक घोषित बाहुबली से मिलने वाले राजनीतिक फायदे की कीमत इन बहादुर बेटियों के आंसुओं से अधिक हो गई?। उन्होंने पीएम पर भी टिप्पणी की और कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्र का अभिभावक होता है, उसकी ऐसी निष्ठुरता देख पीड़ा होती है।
विनेश फोगाट ने जानें क्यों लौटाए पुरस्कार?
विनेश ने पहले ही देश के शीर्ष पहलवानों के साथ हुए अन्याय के विरोध में पुरस्कारों को त्यागने के अपने फैसले की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि जब देश के पहलवान न्याय पाने के लिए संघर्ष कर रहे हों तो ऐसे सम्मान अपना अर्थ खो देते हैं। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष के रूप में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी सहयोगी संजय सिंह के हालिया चुनाव से शीर्ष पहलवान और ज्यादा भड़क गए।