तीन राज्यों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांंधी चार देशों की विदेश यात्रा पर जायेंगे। बताया जा रहा है, राहुल गांधी 9 दिसंबर से 14 दिसंबर तक इंडोनेशिया सहित चार देशों की यात्रा पर जाएंगे।
नई दिल्ली। तीन राज्यों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांंधी चार देशों की विदेश यात्रा पर जायेंगे। बताया जा रहा है, राहुल गांधी 9 दिसंबर से 14 दिसंबर तक इंडोनेशिया सहित चार देशों की यात्रा पर जाएंगे।
उनकी विदेश यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब संसद का शीतकालीन सत्र जारी है। राहुल गांधी छह दिवसीय विदेश यात्रा के दौरान इंडोनेशिया, सिंगापुर, मलयेशिया और वियतनाम जाएंगे।
बताया जा रहा है, राहुल गाँधी की ये विदेश यात्रा सुनियोजित थी। ऐसे में उनके दौरे पर सवाल नहीं उठना चाहिए। बता दें कि, इसी हफ्ते विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आए हैं, जिनमें पार्टी को हिंदी पट्टी के तीन अहम राज्यों-मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में करारी हार झेलनी पड़ी है। इसके अलावा विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में जारी अनबन के कारण पार्टी क बुधवार को होने वाली बैठक टालनी पड़ी है। इस अहम मौके पर राहुल की विदेश यात्रा पर सवाल उठ रहे हैं।