कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अक्सर मोदी सराकर (Modi government) पर हमलावार रहते हैं। एक बार फिर उन्होंने मोदी सरकार (Modi government) को घेरा है। इस बार उन्होंने फिर से कोरोना के समय पीड़ित परिवार को चार लाख रुपये मुआवाज देने की मांग की है।
नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अक्सर मोदी सराकर (Modi government) पर हमलावार रहते हैं। एक बार फिर उन्होंने मोदी सरकार (Modi government) को घेरा है। इस बार उन्होंने फिर से कोरोना के समय पीड़ित परिवार को चार लाख रुपये मुआवाज देने की मांग की है।
इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार (Modi government) पर निशाना भी साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘मोदी जी ना सच बोलते हैं, ना बोलने देते हैं। वो तो अब भी झूठ बोलते हैं कि oxygen shortage से कोई नहीं मरा। मैंने पहले भी कहा था-कोविड में सरकार की लापरवाहियों से 5 लाख नहीं, 40 लाख भारतीयों की मौत हुई। फ़र्ज़ निभाईये, मोदी जी-हर पीड़ित परिवार को ₹4 लाख का मुआवज़ा दीजिए।’
मोदी जी ना सच बोलते हैं, ना बोलने देते हैं।
वो तो अब भी झूठ बोलते हैं कि oxygen shortage से कोई नहीं मरा!
मैंने पहले भी कहा था – कोविड में सरकार की लापरवाहियों से 5 लाख नहीं, 40 लाख भारतीयों की मौत हुई।
पढ़ें :- UP By Election Exit Poll: जानिए यूपी की 9 सीटों पर किसको मिल रहीं कितनी सीटें
फ़र्ज़ निभाईये, मोदी जी – हर पीड़ित परिवार को ₹4 लाख का मुआवज़ा दीजिए। pic.twitter.com/ZYKiSK2XMJ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 17, 2022
बता दें कि, राहुल गांधी Rahul Gandhi) कोरोना के दौरान मृत लोगों के आंकड़ों को लेकर अक्सर सवाल उठाते रहते हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 5 लाख 21 हजार 751 हो गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इन आंकड़ों को फर्जी बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वार किया है। उन्होंने कहा, 5 लाख नहीं 40 लाख भारतीयों की मौत हुई है।