HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. टमाटर, अरहर दाल की कीमतों को लेकर राहुल गांधी का निशाना, कहा-9 साल का एक ही सवाल है, आखिर किसका है ये अमृतकाल?

टमाटर, अरहर दाल की कीमतों को लेकर राहुल गांधी का निशाना, कहा-9 साल का एक ही सवाल है, आखिर किसका है ये अमृतकाल?

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर लिखा है कि, टमाटर ₹140/किलो, फूल गोभी ₹80/किलो, तुअर दाल ₹148/किला,े अरहर दाल ₹219/किलो, और पकाने का गैस सिलेंडर ₹1,100 के पार...। पूंजीपतियों की संपत्ति बढ़ाने और जनता से टैक्स वसूल करने में व्यस्त भाजपा सरकार, गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को भूल ही गई। युवा बेरोज़गार हैं, रोज़गार है तो आय कम और महंगाई से बचत खत्म। गरीब खाने को तड़प रहे हैं, मध्यमवर्ग बचाने को तरस रहा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बढ़ती महंगाई को लेकर मोदी सरकार (Modi government) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, पूंजीपतियों की संपत्ति बढ़ाने और जनता से टैक्स वसूल करने में व्यस्त भाजपा सरकार, गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को भूल ही गई। दरअसल, बीते कुछ दिनों के अंदर ही टमाटर, अरहर दाल समेत अन्य खाद्य पदार्थों के दाम में बड़ी बढ़ोत्तरी हुई है, जिसको लेकर विपक्षी दल लगातार सरकार पर निशाना साध रहे हैं।

पढ़ें :- BJP युवाओं को नौकरी दे नहीं सकती, लेकिन परीक्षा फॉर्म पर 18 प्रतिशत GST वसूल कर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रही : प्रियंका गांधी

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर लिखा है कि, टमाटर ₹140/किलो, फूल गोभी ₹80/किलो, तुअर दाल ₹148/किला,े अरहर दाल ₹219/किलो, और पकाने का गैस सिलेंडर ₹1,100 के पार…। पूंजीपतियों की संपत्ति बढ़ाने और जनता से टैक्स वसूल करने में व्यस्त भाजपा सरकार, गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को भूल ही गई। युवा बेरोज़गार हैं, रोज़गार है तो आय कम और महंगाई से बचत खत्म। गरीब खाने को तड़प रहे हैं, मध्यमवर्ग बचाने को तरस रहा है।

साथ ही उन्होंने लिखा है कि, कांग्रेस शासित राज्यों में हमने महंगाई से राहत के लिए गैस के दाम घटाए, आर्थिक सहायता के लिए गरीबों के खातों में पैसे डाले। नफ़रत मिटाने, महंगाई, बेरोज़गारी हटाने और समानता लाने का प्रण है भारत जोड़ो यात्रा-भाजपा को जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने नहीं देंगे। 9 साल का एक ही सवाल है! आखिर किसका है ये अमृतकाल?

 

पढ़ें :- इतिहास गवाह है कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब अंबेडकर जी के विचारों का विरोध किया: केशव मौर्य

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...