राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर लिखा है कि, टमाटर ₹140/किलो, फूल गोभी ₹80/किलो, तुअर दाल ₹148/किला,े अरहर दाल ₹219/किलो, और पकाने का गैस सिलेंडर ₹1,100 के पार...। पूंजीपतियों की संपत्ति बढ़ाने और जनता से टैक्स वसूल करने में व्यस्त भाजपा सरकार, गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को भूल ही गई। युवा बेरोज़गार हैं, रोज़गार है तो आय कम और महंगाई से बचत खत्म। गरीब खाने को तड़प रहे हैं, मध्यमवर्ग बचाने को तरस रहा है।
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बढ़ती महंगाई को लेकर मोदी सरकार (Modi government) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, पूंजीपतियों की संपत्ति बढ़ाने और जनता से टैक्स वसूल करने में व्यस्त भाजपा सरकार, गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को भूल ही गई। दरअसल, बीते कुछ दिनों के अंदर ही टमाटर, अरहर दाल समेत अन्य खाद्य पदार्थों के दाम में बड़ी बढ़ोत्तरी हुई है, जिसको लेकर विपक्षी दल लगातार सरकार पर निशाना साध रहे हैं।
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर लिखा है कि, टमाटर ₹140/किलो, फूल गोभी ₹80/किलो, तुअर दाल ₹148/किला,े अरहर दाल ₹219/किलो, और पकाने का गैस सिलेंडर ₹1,100 के पार…। पूंजीपतियों की संपत्ति बढ़ाने और जनता से टैक्स वसूल करने में व्यस्त भाजपा सरकार, गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को भूल ही गई। युवा बेरोज़गार हैं, रोज़गार है तो आय कम और महंगाई से बचत खत्म। गरीब खाने को तड़प रहे हैं, मध्यमवर्ग बचाने को तरस रहा है।
टमाटर: ₹140/किलो
फूल गोभी: ₹80/किलो
तुअर दाल: ₹148/किलो
ब्रांडेड अरहर दाल: ₹219/किलोऔर पकाने का गैस सिलेंडर ₹1,100 के पार
पूंजीपतियों की संपत्ति बढ़ाने और जनता से टैक्स वसूल करने में व्यस्त भाजपा सरकार, गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को भूल ही गई।
पढ़ें :- राहुल गांधी का BJP-RSS पर सीधा अटैक, बोले-परभणी में युवक दलित था और संविधान की रक्षा करने की वजह से हुई हत्या
युवा बेरोज़गार हैं,…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 28, 2023
साथ ही उन्होंने लिखा है कि, कांग्रेस शासित राज्यों में हमने महंगाई से राहत के लिए गैस के दाम घटाए, आर्थिक सहायता के लिए गरीबों के खातों में पैसे डाले। नफ़रत मिटाने, महंगाई, बेरोज़गारी हटाने और समानता लाने का प्रण है भारत जोड़ो यात्रा-भाजपा को जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने नहीं देंगे। 9 साल का एक ही सवाल है! आखिर किसका है ये अमृतकाल?