काँग्रेस सांसद राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा इस टाइम बिहार में जारी है। इसी दौरान यात्रा के 14वें दिन शनिवार यानि आज राहुल गांधी सारण जिले के एकमा पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव,आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे।राहुल और तेजस्वी की वोट अधिकार यात्रा को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं बड़े जोरों शोरों से हो रही हैं।
काँग्रेस सांसद राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा इस टाइम बिहार में जारी है। इसी दौरान यात्रा के 14वें दिन शनिवार यानि आज राहुल गांधी सारण जिले के एकमा पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव,आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे।राहुल और तेजस्वी की वोट अधिकार यात्रा को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं बड़े जोरों शोरों से हो रही हैं। सबसे बड़ी बात तो ये है की एकमा जिसे महान चिंतक और लेखक राहुल सांकृत्यायन की कर्मभूमि माना जाता है, उस ऐतिहासिक धरती पर राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव खुले जीप पर सवार होकर सड़कों पर उतरे।

बता दें की दोनों नेताओं ने जनता का बड़े ही प्यार से अभिवादन किया। राहुल गांधी इस दौरान सफेद टी-शर्ट और गले में सफेद गमछा डाले हुए नजर आए, जबकि अखिलेश यादव पारंपरिक कुर्ते-पाजामे में दिखे।इस रोड शो के दौरान लाखों की भीड़ दिखी सड़कों पर उमड़ पड़ी। समर्थक ढोल-नगाड़ों और नारों के बीच अपने नेताओं का स्वागत करते दिखे।जगह-जगह फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया गया। भीड़ में शामिल युवाओं और महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बिहार में कांग्रेस,राजद और सपा नेताओं का यह साझा मंच आने वाले चुनाव में विपक्षी गठबंधन की रणनीति का अहम हिस्सा है।राहुल सांकृत्यायन की स्मृतियों से जुड़े एकमा में राहुल-अखिलेश की मौजूदगी को विपक्ष अपने जनाधार को मजबूत करने की कोशिश के रूप में देख रहा है। वोटर अधिकार यात्रा का यह चरण सारण की धरती पर विपक्षी एकजुटता और जनसमर्थन का जीवंत प्रदर्शन बन गया।