राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के तमाम जिलों में रुक रुककर हो रही बारिश ने गर्मी से राहत दी है। बारिश के कारण कई शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है। सावन के दूसरे महीने में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार पूर्वी यूपी के 15 से अधिक जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है।
UP Weather : राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के तमाम जिलों में रुक रुककर हो रही बारिश ने गर्मी से राहत दी है। बारिश के कारण कई शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है। सावन के दूसरे महीने में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार पूर्वी यूपी के 15 से अधिक जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है।
पश्चिमी यूपी में मानसून सक्रिय है जबकि पूर्वी अंचल में यह सामान्य है। बीते 24 घण्टों के दरम्यान पूर्वी अंचल में कुछ स्थानों पर और पश्चिमी अंचल में अनेक स्थानों पर बारिश हुई या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ीं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान (weather forecast) है कि सोमवार आठ अगस्त और मंगलवार नौ अगस्त को भी राज्य के पश्चिमी अंचल में कुछ स्थानों पर और पूर्वांचल में अनेक स्थानों पर बारिश होगी या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। मानसून की ट्रफ लाइन (Monsoon Trough Line) अमृतसर, यमुनानगर, बरेली, गोरखपुर, पटना, मालदा से होते हुए पूर्व की मणिपुर की ओर बढ़ रही है। बीते 24 घंटों के दौरान सिद्धार्थनगर में 11 सेंमी बारिश रिकार्ड की गई।
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी
सोमवार को गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और आसपास जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, देवरिया, बस्ती , गोंडा , लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, पीलीभीत और आसपास के जिलों में भारी वर्षा के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।