HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 1 फरवरी से बारिश ही बारिश, यूपी समेत कई राज्य होंगे पानी-पानी

1 फरवरी से बारिश ही बारिश, यूपी समेत कई राज्य होंगे पानी-पानी

UP Weather News: दिसंबर के बाद जनवरी का महीना अब बीतने को है, लेकिन इस बार वैसी ठंड देखने को नहीं मिली है। इस बीच फरवरी में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के कुछ इलाकों में आज से बादल छाए रहने की उम्मीद है, जबकि उत्तर भारत के कई राज्यों में शुक्रवार को घना कोहरा छाया रह सकता है। फरवरी के पहले सप्ताह में बारिश होने की संभावना है।

By Abhimanyu 
Updated Date

UP Weather News: दिसंबर के बाद जनवरी का महीना अब बीतने को है, लेकिन इस बार वैसी ठंड देखने को नहीं मिली है। इस बीच फरवरी में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के कुछ इलाकों में आज से बादल छाए रहने की उम्मीद है, जबकि उत्तर भारत के कई राज्यों में शुक्रवार को घना कोहरा छाया रह सकता है। फरवरी के पहले सप्ताह में बारिश होने की संभावना है।

पढ़ें :- लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में बादलों ने डाला डेरा; गर्मी से पहले बारिश के लिए हो जाएं तैयार

मौसम विभाग के अनुसार, नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से देश के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में 4 फरवरी तक बारिश की संभावना है, उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 31 जनवरी से 4 फरवरी के बीच बारिश के आसार हैं। यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और तटीय ओडिशा में 31 जनवरी तक घना कोहरा छाने की आशंका है।

अरुणाचल प्रदेश और असम में बारिश के साथ बिजली चमकने की भी संभावना है। इसके अलावा उत्तर-पश्चिमी भारत में 31 जनवरी से 4 फरवरी के बीच बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर का प्रभाव बना हुआ है। तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, कर्नाटक और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश का पूर्वानुमान है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...