1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. जयपुर सेंट्रल जेल में बंद कैदी ने सीएम को गोली मारने की दी धमकी, जेल के कार्यवाहक अधीक्षक समेत तीन निलंबित

जयपुर सेंट्रल जेल में बंद कैदी ने सीएम को गोली मारने की दी धमकी, जेल के कार्यवाहक अधीक्षक समेत तीन निलंबित

राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) को जान से मारने की धमकी मिली है। जेल से आए एक धमकी भरे कॉल के बाद गुरुवार को जयपुर सेंट्रल जेल (Jaipur Central Jail)  के कार्यवाहक अधीक्षक ओम प्रकाश (Acting Superintendent Om Prakash) को निलंबित (Suspended)कर दिया गया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) को जान से मारने की धमकी मिली है। जेल से आए एक धमकी भरे कॉल के बाद गुरुवार को जयपुर सेंट्रल जेल (Jaipur Central Jail)  के कार्यवाहक अधीक्षक ओम प्रकाश (Acting Superintendent Om Prakash) को निलंबित (Suspended)कर दिया गया।

पढ़ें :- FIFA World Cup 2026 : लियोनल मेसी, बोले- शायद वह अगला विश्व कप नहीं खेल पाएंगे! बयान ने फैंस के बीच मचा दी हलचल

तीन अधिकारी निलंबित

इससे पहले जेल प्रशासन (Jail Administration) ने बुधवार रात हेड वार्डन अजय सिंह राठौड़ (Head Warden Ajay Singh Rathore) और वार्डन मनीष कुमार यादव (Warden Manish Kumar Yadav)  को निलंबित कर दिया था। मुख्यमंत्री शर्मा को मारने की धमकी दी गई थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि धमकी जयपुर सेंट्रल जेल से दी गई थी। जयपुर सेंट्रल जेल (Jaipur Central Jail)   में पिछले 5 साल से बंद एक कैदी ने सीएम को गोली मारने की धमकी दी थी। यह धमकी जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके दी गई।

जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 10 बजे कैदी ने फोन किया था। कॉल के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। अधिकारी सेंट्रल जेल पहुंचे, जहां जांच के बाद कॉल करने वाले दो कैदियों के पास से मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया। इसके तुरंत बाद जेल प्रशासन (Jail Administration) ने बुधवार रात हेड वार्डन अजय सिंह राठौड़ (Head Warden Ajay Singh Rathore) और वार्डन मनीष कुमार यादव (Warden Manish Kumar Yadav) को निलंबित कर दिया। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ (Jaipur Police Commissioner Biju George Joseph) ने कहा कि जेल में बंद POCSO एक्ट के कैदी ने बुधवार सुबह कंट्रोल रूम में फोन कर सीएम को जान से मारने की धमकी दी थी।

इसके बाद कॉल खत्म हो गई और मोबाइल बंद हो गया। पुलिस टीम ने तुरंत तकनीकी आधार पर जांच शुरू की और धमकी देने वाले आरोपी की पहचान की। पोक्सो मामले में 5 साल से जयपुर जेल में बंद कैदी ने ही कॉल की थी। जेल प्रशासन (Jail Administration) ने लाल कोठी थाने में मामला दर्ज करा दिया है।

पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...