HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Rajasthan Rajya Sabha Election 2022 : सचिन पायलट बोले-कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार जीतेंगे, हारेगा बीजेपी का चौथा प्रत्याशी

Rajasthan Rajya Sabha Election 2022 : सचिन पायलट बोले-कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार जीतेंगे, हारेगा बीजेपी का चौथा प्रत्याशी

Rajasthan Rajya Sabha Election 2022 : राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा कि सब शुरू से जानते थे कि कांग्रेस (Congress)  के सभी विधायक और निर्दलीय विधायकों का समर्थन था। भाजपा (BJP) ने बेकार में चौथा प्रत्याशी उतारा। कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार राज्यसभा जाएंगे। सचिन पायलट (Sachin Pilot)  ने यह भी कहा कि मुझे खुशी है कि सभी विधायक एकजुट रहे और कांग्रेस (Congress) का साथ दिया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Rajasthan Rajya Sabha Election 2022 : राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा कि सब शुरू से जानते थे कि कांग्रेस (Congress)  के सभी विधायक और निर्दलीय विधायकों का समर्थन था। भाजपा (BJP) ने बेकार में चौथा प्रत्याशी उतारा। कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार राज्यसभा जाएंगे। सचिन पायलट (Sachin Pilot)  ने यह भी कहा कि मुझे खुशी है कि सभी विधायक एकजुट रहे और कांग्रेस (Congress) का साथ दिया।

पढ़ें :- Easy way to make Dahi Bade: Holi के मौके पर मेहमानों को सर्व करें स्वाद से भरपूर मिनी दही बड़े, इसे बनाना है बेहद आसान

बाड़ेबंदी के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी विधायक चाहते थे कि किसी पर कोई अनावश्यक दबाव नहीं रहे। पांच साल में देश में जो माहौल रहा है, उसे देखकर सभी पार्टी अपने विधायकों को साथ रखते हैं। ये मजबूरी है।

कांग्रेस पार्टी के विधायकों को लेकर तीसरी और अंतिम बस भी विधानसभा पहुंच गई है। होटल लीला पैलेस से इस बस में प्रमोद तिवारी भी विधानसभा पहुंचे हैं। जयपुर के आमेर में इंटरनेट सेवा फिर बहाल हो गई। होटल लीला पैलेस में विधायकों की बाड़ेबंदी की गई थी। इसी को देखते हुए 12 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया था। जैसे ही शुक्रवार सुबह आखिरी बस विधायकों को लेकर विधानसभा रवाना हुई। संभागीय आयुक्त ने इंटरनेट सेवा बहाल करने के निर्देश दे दिए।

रघु शर्मा का तीन सीट पर किया जीत का दावा

विधानसभा पहुंचे रघु शर्मा ने सतीश पूनिया के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के तीनों प्रत्याशियों की राज्यसभा में जीत हो रही है। शर्मा ने कहा कि शाम को परिणाम आने के बाद सतीश पूनिया साल 2023 की हार स्वीकार कर लें।

पढ़ें :- होली की मस्ती में इतना भी न खो जाएं की भूल जाएं सेहत, कम ही करें गुझिया पापड़ का सेवन, हो सकती हैं ये दिक्कतें

जो भाग्य में होगा वो नतीजा आ जाएगा: पूनिया
सतीश पूनिया विधानसभा से बाहर आते हुए बोले कि जो भी भाग्य में होगा, वो नतीजा आ जाएगा। कांग्रेस का आज सूपड़ा साफ हो जाएगा। इंटरनेट बंद किया गया। ये सब जनता देख रही है। ये सब 2023 की तैयारी दिखा रहा है। जनता का 2023 में जवाब मिल जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...