1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Rajouri Encounter : राजौरी में एक जवान व लैब्राडोर डॉग केंट शहीद, मुठभेड़ में आतंकी ढेर, सर्च अभियान जारी

Rajouri Encounter : राजौरी में एक जवान व लैब्राडोर डॉग केंट शहीद, मुठभेड़ में आतंकी ढेर, सर्च अभियान जारी

Rajouri Encounter : जम्मू संभाग (Jammu Division) के राजोरी जिले (Rajouri District) में आतंकियों और सुरक्षाबलों (Security Forces) के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों (Security Forces) ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया है। मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है। इसके अलावा एक पुलिस एसपीओ (SPO) सहित तीन घायल हुए हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Rajouri Encounter : जम्मू संभाग (Jammu Division) के राजोरी जिले (Rajouri District) में आतंकियों और सुरक्षाबलों (Security Forces) के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों (Security Forces) ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया है। मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है। इसके अलावा एक पुलिस एसपीओ (SPO) सहित तीन घायल हुए हैं।

पढ़ें :- UP Weather Alert : यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में चार दिनों तक होगी बारिश, मौसम विभाग ने सुनाई खुशखबरी

एनकाउंटर में भारतीय सेना (Indian Army) के कुत्ते केंट, 21 आर्मी डॉग यूनिट (21 Army Dog Unit) की छह वर्षीय मादा लैब्राडोर ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में चल रहे राजौरी मुठभेड़ (Rajouri Encounter) ऑपरेशन के दौरान अपने हैंडलर की रक्षा करते हुए शहीद हो गई है। केंट भाग रहे आतंकवादियों की तलाश में सैनिकों की एक टुकड़ी का नेतृत्व कर रही थी। यह भारी गोलीबारी की चपेट में आ गई।

शहीद हुए सेना के जवान की पहचान 21 राष्ट्रीय राइफल्स के सिपाही जसविंदर सिंह के रूप में हुई है। वहीं तीन अन्य घायल सुरक्षा कर्मियों (Security Forces) की पहचान सब इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ (SPO) के रूप में की गई है। कांस्टेबल मोहम्मद रफीक (Constable Mohammad Rafiq) और कांस्टेबल मोहम्मद इकबाल (Constable Mohammad Iqbal) भी घायल हुए हैं। मारे गए आतंकी के पाकिस्तान (Pakistan) का होने का शक है।

मंगलवार से यह मुठभेड़ चल रही है। जवानों ने इलाके में तलाशी अभियान चला रखा है। जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजोरी जिले (Rajouri District)  के एक दूरदराज के नारला गांव में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ (Encounter) शुरू हुई थी। जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह (Jammu Zone Additional Director General of Police Mukesh Singh) ने बताया कि शुरुआती गोलाबारी मे सेना का एक जवान घायल हुआ था। बाद में उसने दम तोड़ दिया था।

पढ़ें :- BSNL एक बार रिचार्ज करने पर 425 दिन कॉलिंग अनलिमिटेड, डेटा की रहेगी भरमार
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...