HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Rajya Sabha News : मल्लिकार्जुन खरगे बोले- हम मणिपुर की बात कर रहे, वो ईस्ट इंडिया की

Rajya Sabha News : मल्लिकार्जुन खरगे बोले- हम मणिपुर की बात कर रहे, वो ईस्ट इंडिया की

मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) को लेकर संसद में मंगलवार को भी हंगामा जारी है। हंगामे को देखते हुए पहले लोकसभा और बाद में राज्यसभी में सदन की कार्यवाही को कुछ घंटे के स्थगित करना पड़ा है। बाद में मंगलवार को जब राज्यसभा में कार्यवाही शुरू हुई तो कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र सरकार और खासकर पीएम मोदी (PM Modi) पर हमला बोला है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) को लेकर संसद में मंगलवार को भी हंगामा जारी है। हंगामे को देखते हुए पहले लोकसभा और बाद में राज्यसभी में सदन की कार्यवाही को कुछ घंटे के स्थगित करना पड़ा है। बाद में मंगलवार को जब राज्यसभा में कार्यवाही शुरू हुई तो कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र सरकार और खासकर पीएम मोदी (PM Modi) पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हम यहां मणिपुर हिंसा (Manipur Violence)  की बात कर रहे हैं और पीएम मोदी (PM Modi)  ईस्ट इंडिया कंपनी (East India Company) की।

पढ़ें :- US Tariffs : ट्रंप की तख्ती और आधिकारिक दस्तावेज में टैरिफ की दरों में दिखा अंतर, जानें भारत पर जवाबी टैरिफ लगने का ताजा अपडेट

बता दें कि पीएम मोदी (PM Modi)   ने आज सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में विपक्षी दलों पर हमला बोला था। उन्होंने उस दौरान कहा था कि मैंने आज तक इतना दिशाहीन विपक्ष कभी नहीं देखा। इसी दौरान पीएम मोदी (PM Modi)  ने विपक्ष द्वारा बनाए गए गठबंधन INDIA की भी चर्चा की थी। उन्होंने कहा था कि सिर्फ गठबंधन का नाम इंडिया (INDIA) लिख लेने से कुछ नहीं होता जाता है। ऐसे तो ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी अपने नाम के साथ इंडिया जोड़ लिया था। इसी तरह इंडियन मुजाहिद्दीन (Indian Mujahideen) के नाम में भी इंडिया है।

 

गौरतलब है कि मणिपुर हिंसा (Manipur Violence)  को लेकर संसद में लगातार हंगामा हो रहा है। मानसून सत्र (Monsoon Session) के शुरुआती तीन दिन हंगामे की भेंट चढ़ चुके हैं। आज चौथा दिन है और लोकसभा की कार्यवाही को हंगामे के चलते 2 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा है। वहीं राज्यसभा में भी लगातार हंगामा हो रहा है। इस हंगामे को देखते हुए राज्यसभा की कार्यवाही को भी दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। मणिपुर पर चर्चा के नियम और प्रधानमंत्री के जवाब को लेकर पेच फंसा हुआ है। विपक्ष संसद के अंदर प्रधानमंत्री से बयान की मांग पर अड़ा है तो सरकार का कहना है कि इस मामले पर गृह मंत्री बयान देंगे ना कि प्रधानमंत्री।

पढ़ें :- US Tariffs List: राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर लगाया 27 प्रतिशत टैरिफ, किस देश पर कितना टैरिफ, देखें- पूरी लिस्ट
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...