प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सुरक्षा में हुई चूक के बाद से सियासत भी शुरू हो गई है। एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) का बयान आया है। उन्होंने इसे सहानुभूति बंटोरने का सस्ता तरीका बताया है। राकेश टिकैत के इस बयान के बाद उन पर भाजपा नेता हमलावर हो गए हैं।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सुरक्षा में हुई चूक के बाद से सियासत भी शुरू हो गई है। एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) का बयान आया है। उन्होंने इसे सहानुभूति बंटोरने का सस्ता तरीका बताया है। राकेश टिकैत के इस बयान के बाद उन पर भाजपा नेता हमलावर हो गए हैं।
दरअसल, बुधवार को पीएम मोदी (Pm Modi) का पंजाब के फिरोजपुर का दौरा प्रस्तावित था लेकिन वे अपने कार्यक्रम स्थल तक नहीं पहुंच पाए। रास्ते में उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई, जिसके कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा था। वहीं, अब इस घटना के बाद सियासत भी शुरू हो गयी है। किसान नेता राकेश टिकैत ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को स्टंट बताया है।
साथ ही कहा कि जनता की सहानुभूति हासिल करने का ये सबसे सस्ता तरीका खोजने की कोशिश है। दरअसल, पीएम मोदी (Pm Modi) ने बठिंडा एयरपोर्ट पहुंचकर घटनाक्रम पर नाराजगी जाहिर की और अधिकारियों से कहा कि अपने सीएम को थैंक्स कहना कि मैं यहां तक जिंदा लौट आया।