कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार और किसानों के बीच तनातनी जारी है। किसान कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं। वहीं, इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को अनसुना कर रही है और ऐसा करते हुए उसे शर्म नहीं आ रही है।
नई दिल्ली। कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार और किसानों के बीच तनातनी जारी है। किसान कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं। वहीं, इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को अनसुना कर रही है और ऐसा करते हुए उसे शर्म नहीं आ रही है।
किसान नेता ने कहा कि ये चार लाख ट्रैक्टर और 25 लाख लोग यहां हैं। ये ट्रैक्टर इसी देश के हैं, अफगानिस्तान से नहीं आए हैं। हम पिछले 7 महीनों से शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे हैं, क्या सरकार को इतनी शर्म नहीं कि वह सुने किसानों को क्या कहना है। लोकतंत्र इस तरह काम नहीं करता है। बता दें, किसान नेता राकेश टिकैत लगातार सरकार पर हमला बोलते रहते हैं।
इससे पहले राकेश टिकैत ने सोशल मीडिया के जरिए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि 4 लाख ट्रैक्टर भी यही हैं और 25 लाख किसान भी यहीं है। अपने ट्वीट के साथ टिकैत ने “बिल वापसी ही घर वापसी” हैशटैग इस्तेमाल किया। उन्होंने लिखा, चार लाख ट्रैक्टर भी यही हैं,दिल्ली के ढब को खड़े खड़े घे करें वे, वो 25 लाख किसान भी यही हैं और 26 तारीख भी हर महीने आती है ये सरकार याद रख लें ..।