HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. रक्षाबंधन त्यौहार आने वाला है ऐसे में अगर आप भी हेयर कट कराने की सोच रही ,तो ये बातें जानना हैं बहुत जरुरी

रक्षाबंधन त्यौहार आने वाला है ऐसे में अगर आप भी हेयर कट कराने की सोच रही ,तो ये बातें जानना हैं बहुत जरुरी

पार्लर जाने से पहले सी सोच लें कि आप नया लुक चाहती हैं या फिर हेयर कट जिससे बाल लंब या घने दिखे। या फिर सिर्फ बालों को ट्रिम ही कराना है। पार्लर में जाकर न सोचे की क्या करना है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है इसके चलते अगर आप भी लुक चेंज करना चाहती हैं या नार्मल हेयर कट कराने की सोच रही है तो इन बातों तो जानना आपके लिए बेहद जरुरी है। वैसे लड़कियों के लिए हेयर इतना आसान भी नहीं होता है। अगर आप चाहती है आपका हेयर कट न बिगड़े तो इन बातों का खास ध्यान रखें।

पढ़ें :- benefits of applying potato juice: स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है आलू, रस लगाने से टैनिंग से मिलता है छुटकारा

बिना सोचे समझे पार्लर न जाएं। पहले ही सोच लें कि किस तरह का हेयर कट चाहती हैं। अगर हो सकते तो जो हेयर कट कराना चाहती हैं उसकी फोटो अपने साथ जरुर ले जाएं। ताकि हेयर स्टाईलिश को समझने में आसानी रहे कि आप किस तरह का या कौन सा हेयर कट जाती हैं।

पार्लर जाने से पहले सी सोच लें कि आप नया लुक चाहती हैं या फिर हेयर कट जिससे बाल लंब या घने दिखे। या फिर सिर्फ बालों को ट्रिम ही कराना है। पार्लर में जाकर न सोचे की क्या करना है।

हेयर कट अपनी लाइफस्टाइल और रहन सहन, पहनावा और कपड़ों के हिसाब से और रहन सहन सुविधा के हिसाब से चुनें।
आपकी किसी रिश्तेदार या दोस्त को देखकर उसका हेयर स्टाइल कॉपी न करें। जरुरी नहीं आपकी दोस्त या रिश्तेदार का जो हेयर कट आपको पसंद आया हो आपके फेस पर अच्छा लगे ये जरुरी नहीं होता है।

हेयर कटिंग हमेशा अपने फेस के अनुसार ही कराएं। इसके बारे में आप हेयर स्टाइलिश से पूछ सकती हैं। वो आके फेस और आप पर अच्छा दिखने वाला हेयर कट का सुझाव दे सकती हैं। ध्यान रहे आप हेयर स्टाइलिश की बात पर गौर कर सकती हैं लेकिन हेयर कट वही कराये जो आपके लिए सुविधाजनक हो।

पढ़ें :- Getting rid of split ends: दो मुंहे बालों से परेशान हैं तो ट्राई करें घर में मौजूद चीजों से बने ये हेयर पैक

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...