राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Ram Mandir Pran Pratistha Ceremony) में बड़ी संख्या में लोगों को निमंत्रण भेजा गया है। आगामी 22 जनवरी को आयोजित होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Pran Pratistha Ceremony)के बाद भक्तों की काफी भीड़ अयोध्या में उमड़ने वाली है।
अयोध्या। अयोध्या में राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Ram Mandir Pran Pratistha Ceremony) में बड़ी संख्या में लोगों को निमंत्रण भेजा गया है। आगामी 22 जनवरी को आयोजित होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Pran Pratistha Ceremony)के बाद भक्तों की काफी भीड़ अयोध्या में उमड़ने वाली है। इसके मद्देनजर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने एम्स गोरखपुर (AIIMS Gorakhpur) और एम्स रायबरेली (AIIMS Raebareli ) के डॉक्टरों को तैनात किया है। यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है।
इस दौरान आने वाले भक्तों को विशेषज्ञ सेवाएं मुहैया कराने के लिए एम्स के नौ चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है। ये चिकित्सक 22 फरवरी से पहले अयोध्या जाएंगे। आपातकाल स्थिति को लेकर एम्स में मरीजों को भर्ती और इलाज के प्रबंध भी किए गए हैं। स्टाफ को अलर्ट करने के साथ ही बेडों की पर्याप्त व्यवस्थाएं कराई गई हैं।
एम्स के अधिशासी निदेशक प्रो. अरविंद राजवंशी ने बताया कि इसके अलावा किसी भी आपातकाल स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त बंदोबस्त किए गए हैं। गंभीर स्थिति में मरीजों को भर्ती करने और इलाज के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इलाज के लिए किसी को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए स्टाफ को अलर्ट किया गया है।