HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Ram Mandir Pran Pratistha: पीएम मोदी ने शुरू किया 11 दिन का खास अनुष्ठान, 22 जनवरी को होगी प्राण प्रतिष्ठा

Ram Mandir Pran Pratistha: पीएम मोदी ने शुरू किया 11 दिन का खास अनुष्ठान, 22 जनवरी को होगी प्राण प्रतिष्ठा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स के जरिए एक ऑडियो संदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि, अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के केवल 11 दिन शेष बचे हुए हैं। मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Ram Mandir Pran Pratistha: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स के जरिए एक ऑडियो संदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि, अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के केवल 11 दिन शेष बचे हुए हैं। मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा।

पढ़ें :- उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा...पहलगाम आतंकी हमले पर बोले पीएम मोदी

प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है। इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं। मैं आप सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं। इस समय, अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैंने अपनी तरफ से एक प्रयास किया है।

राम मंदिर थीम पर बनी बनारसी साड़ियों की बढ़ी डिमांड
बता दें कि, देश भर में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं। हर तरफ व्यक्ति राममय नजर आ रहा है। वहीं, राम मंदिर थीम पर बनी बनारसी साड़ियों की डिमांड अब विदेशों में भी हो रही है। खास उचंत बुनकरी की कला से तैयार ये साड़ियां इटली और सिंगापुर भेजी जा रही हैं। अब जब अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है, तब इन साड़ियों की मांग और बढ़ने की उम्मीद है।

 

पढ़ें :- सत्ता वियोग में विचलित हो गए राहुल गांधी, पीएम मोदी का विरोध करते करते अब देश को बताने लगे कमजोर: केशव मौर्य

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...